Basna Latest News : सरपंच द्वारा आयोजित किया गया बानीपाली में नवाखाई मिलन सम्मान समारोह

Basna Latest News

Basna Latest News :  बानीपाली में नवाखाई मिलन सम्मान समारोह

 

Basna Latest News :  बसना !  ग्राम बनीपाली में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 तारीख रविवार को नवाखाई मिलन सम्मान समारोह का आयोजन सरपंच  तपन भोई द्वारा आयोजित किया गया !

Related News

flood like situation: लगातार बारिश से सुकमा हुआ जलमग्न, बाढ़ जैसे हालात

जिसमें पंचायत व ग्रामीणों के साथ एकत्र होकर बच्चों का सांस्कृतिक डांस कार्यक्रम स्लो सायकल मटकी फोड़ फोड़ जलेबी दौड़ सुई धागा आदि खेलों का आयोजन किया गया साथ ही प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर ओमेश डड़सेना जी राकेश बारीक द्वारा सेवा दिया गया उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सभी कर्मचारियों शिक्षको आंगनबाड़ी कार्यकताओं मितानिनों कोटवार ग्राम बैगा किसान मित्र समाजसेवी उत्कृष्ट छात्रों रक्तदाताओं व वरिष्ठ जनों का वस्त्र व प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सबका सम्मान किया गया किया गया !

Korba Breaking : पत्नी और 15 दिन के मासूम बच्ची समेत पांच लोगों पर पेट्रोल डालकर शराबी ने की जलाने की कोशिश, मासूम बच्ची की हालत गंभीर…. पढ़िए क्या है मामला

Basna Latest News :   उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उर्मिला चौधरी तनुजा साहू समस्त कमर्चारी ग्रामीण जन उपस्थित रहे सभी को सरपंच  तपन भोई ने स्वागत कर नवाखाई की बधाई दी व सभी को सम्मानित किया !

 

इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन के लिए ग्रामीणों व अतिथियों ने सरपंच श्री तपन भोई का काफी सराहना की कार्यक्रम का संचालन बानीपाली प्रधान पाठक  गणेश पटेल  ने किया कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों ग्रामीणजनों के साथ-साथ युवाओं का भी विशेष सहयोग रहा !

Related News