सुधीर चौहान
Saranggarh latest news : बदहाली पर आंसू बहा रही है ओड़िसा को जोड़ने वाली विक्रमपाली पुल
Saranggarh latest news : सारंगढ़ ! सारंगढ़ जिले के बरमकेला से ओड़िसा को जोड़ने वाली विक्रमपाली पुल इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है, सरकार ने हर गांव को पक्की सड़क और पुल -पुलिया के जरिए से शहर से जोड़ने के दावा कर रही है पर ठेकेदार के लापरवाही से विक्रमपाली पुल दम तोड़ते हुए नजर आ रहा है,निर्माण कार्य पूर्ण करने कि तिथि से तक़रीबन डेढ़ साल ज्यादा हो गया है अब तक पुल पूर्ण नहीं हो सका है जिससे क्षेत्र के जनताओं कि परेशानी बढ़ गई है, आखिर ऐसे लापरवाह ठेकेदार पर विभाग कार्यवाही क्यों नहीं करती।
बहरहाल पुल निर्माण कि गुणवत्ता पर भी ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कहा कब होगा समस्या का समाधान, पुल निर्माण कि मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा लगातार प्रशासनिक अधिकारियो और जन प्रतिनिधियो से गुहार लगाई, ग्रामीणों कि समस्या को देखते हुए पुल निर्माण कार्य आरम्भ किया गया पुल बनता देख ग्रामीण भी काफ़ी उत्साहित थे !
Saranggarh latest news : ग्रामीणों ने बताया कि किंकारी नाला मे ज़ब बाढ़ आ जाति है तो इसकी धार काफ़ी तेज होती है ऐसे मे अति आवश्यक होने पर कई बार ग्रामीण नाला को पार करने का प्रयास करते हैं ऐसे मे अब तक कई ग्रामीण पानी कि तेज धार कि शिकार हो गए हैं, अब स्तिथि यह हो गई है कि अब तो अधिकारी इस पुल के सम्बन्ध मे कुछ बताने मे भी खुद को अशमर्थ बताते हैं, जरूरत इस बात कि है कि ऐसे अधूरे पड़े पुल को पूरा कराया जाय ताकि ग्रामीणों का जीवन आसान हो सके।