हिंगोरा सिंह
Breaking News : सीतापुर विधायक टोप्पो की बड़ी कार्यवाही, स्वामी आत्मानंद स्कूल ” के प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
Breaking News : अंबिकापुर। भारी अनियमितता देख सकते मे आए विधायक ” स्वामी आत्मानंद स्कूल ” के प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की मौके पर अनुशंसा की .
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र के राजापुर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे, स्कूल के बाहर से ही अनियमितता पाई गई, जब अंदर, निरीक्षण करने के दौरान उनको भरी अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला।
दीवारों पर गुटखा खाकर थूके गए निशान देखने को मिले स्कूल में फंड पर्याप्त राशि होने के बावजूद भी स्कूल की व्यवस्थाओं को सुधारा नहीं गया था !
जिसको देखकर सीतापुर विधायक काफी नाराज हुए, उन्होंने स्कूल की अव्यवस्था को देखते हुए प्राचार्य की लापरवाही पर उनको तत्काल प्रभाव से मुक्त करने की अनुशंषा कर दी गई।
Breaking News : आप को बता दे की संस्था के प्राचार्य यागिक कुमार की लापरवाही के चलते कार्यवाही की है !