Charama Police : प्रजापति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहनों ने बांधी पुलिस थाना चारामा में राखी
Charama Police : चारामा ! आई.के एलिसेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे मोहसिन खान एस.डी.ओ.पी. कांकेर के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी चारामा दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में थाना चारामा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के 13 शहीद परिवारों के घर पहुंचकर बहनो से अपने कलाई में रक्षाबंधन के पर्व में राखी बंधवाया, रक्षाबंधन की शुभकामनाए प्रेषित करते हुए श्रीफल नारियल, मिठाईयां व फलदार एवं छायादार पौधे भेट कर, हम एक परिवार है का वाचन किया गया, शहीद परिवारों की स्वास्थ्य एवं उनके रोजगार, खेती बाडी के बारे में जानकारी लिया गया। कोई भी परेशानियां होने पर भाई व बेटा समझकर निशंकोच बताने अग्राह किया। एक भाई एवं बेटा होने के नाते आपके हर सुख दुख में शामिल होने व सहयोग करने का अश्वासन दिया गया।
थाना परिसर में रक्षा बंधन के अवसर पर प्रजापति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहनों ने भी थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारीयों को राखी बांधकर शुभकानाए देकर, श्रीफल नारियल, मिठाईयां व फलदार एवं छायादार पौधे भेट किया।
Charama Police : बहनों ने समय निकाल कर चारामा पुलिस को तनाव से मुक्त होने के लिए समय निकाल कर कार्यालय में पहुंचकर प्रति दिन आधा घण्टा अपने स्वास्थय के लिए योग करने की जानकारी बतायी। कोई भी परेशानियां होने पर भाई व बेटा समझकर निशंकोच बताने अग्राह किया। एक भाई एवं बेटा होने के नाते आपके हर सुख दुख में शामिल होने व सहयोग करने का अश्वासन दिया गया।