9 नक्सलियों ने छोड़ी लाल आतंक की राह.. किया सरेंडर

सुकमा पुलिस को फिर एक बार बड़ी सफलता मिली है 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है ये सभी कई बड़ी वारदातों में शामिल थे.

साय सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर लगातार नक्सली लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं.

26 लाख के 9 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है इसमें कोंटा ब्लाक में लंबे समय से सक्रिय वेट्टी कन्नी भी है. सरेंडर करने वाले 9 नक्सलियों में 6 महिला नक्सली भी शामिल है

Related News