7th Corps Bhilai Annual Inspection : 7वीं वाहिनी भिलाई वार्षिक निरीक्षण : सभी बुरी व्यसनों से दूर रहनें, अच्छी गणवेश धारण करने, लगन उत्साह से अपने कर्त्तव्यों का निष्पादन करने व आपसी तालमेंल बनाकर रखने निदेर्शित ..डी श्रवण

7th Corps Bhilai Annual Inspection : 7वीं वाहिनी भिलाई वार्षिक निरीक्षण : सभी बुरी व्यसनों से दूर रहनें, अच्छी गणवेश धारण करने, लगन उत्साह से अपने कर्त्तव्यों का निष्पादन करने व आपसी तालमेंल बनाकर रखने निदेर्शित ..डी श्रवण

 

रमेश गुप्ता भिलाई..

7th Corps Bhilai Annual Inspection : 7वीं वाहिनी छसबल भिलाई का वार्षिक निरीक्षण
डी.श्रवण उप पुलिस महानिरीक्षक छसबल, मध्य रेंज पुलिस मुख्यालय रायपुर अटल नगर द्वारा किया गया।

https://jandharaasian.com/compound-interest-on-property-tax-is-over/
7th Corps Bhilai Annual Inspection : निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम डी श्रवण के आगमन पर उप सेनानी श्रीमती
प्रज्ञा मेश्राम, उप सेनानी रजत शर्मा, श्रीमती बीना खिरवाट, डॉ श्रीमती मंजुषा उमेडकर, श्रीमती ममता
देवांगन,सहायक सेनानी एवं शिव कुमार निषाद सहायक सेनानी द्वारा स्वागत किया गया । सर्वप्रथम उप पुलिस महानिरीक्षक डी. श्रवण द्वारा परेड का

निरीक्षण किया गया, जिसमें परेड कमाण्डर कंपनी कमाण्डर(मुख्य
समवाय) इंद्रपुरी गोस्वमी व परेड टू-आईसी (पीसी) ओंकार साहू के नेतृत्व मे कंपनी मुख्यालय, अन्य
कंपनी, डॉग स्क्वॉड, परिवहन शाखा का बल एवं बैड पार्टी प्रथम वाहिनी छसबल के अधिकारी कर्मचारी

7th Corps Bhilai Annual Inspection

BJP National President JP Nadda : केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा, ‘रमन-सरोज पांडेय-लता उसेंडी’ बने भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
शामिल हुए। परेड निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारियों का वेशभूषा, परेड एवं किट का निरीक्षण
किया गया तत्पश्चात परिवहन शाखा के शासकीय वाहनो का भी निरीक्षण व टूल्स परेड देखा गया । तत्पश्चात् क्वॉटर गार्ड द्वारा सलामी दिया गया,

जिसके बाद कार्यालय में समस्त शाखाओं के दस्तावेजों का अवलोकन एवं कैशबुकों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा नव निर्मित एमटी शेड, डॉग कैनल का निरीक्षण कर, दस्तावेजों को दुरुस्त व तिथि वार रखने, तथा कार्यलयीन पत्रो का समय पर निराकरण कर्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित

किया। इस दौरान उप पुलिस महानरीक्षक डी श्रवण द्वारा दरबार लिया गया, जिसमें, परेड बल, अनुसचिविय बल एवं 20 वाहिनी छसबल महासंमुद के महिला कंपनी के महिला बल उपस्थित हुए। सभी अधिकारियों कर्मचारियों से व्यक्तिगत एवं डियुटी संबंधी समस्याओं को सुना गया, कुछ

कर्मचारियों के समस्याओं का निराकरण किया गया एवं कुछ समस्याओं के निराकरण के संबंध मे आश्वासन दिया गया। महिला बल के बैंड दल से समस्याओ के बारें जानकारी लिया एवं निराकण किया गया। सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बुरी व्यसनों से दूर रहनें, अच्छी गणवेश धारण करने,

लगन एवं उत्साह से अपने कर्त्तव्यों का निष्पादन करने व आपसी तालमेंल बनाकर रखने हेतु निदेर्शित किया गया। निरीक्षण
पश्चात् उप पुलिस महानिरीक्षक को वाहिनी की ओर से “स्मृति चिन्ह” एवं “पौधा” भेंट किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU