:रमेश गुप्ता:
रायपुर: राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में हड़कंप मचाने वाले “स्ट्रेंजर हाउस/पूल पार्टी” के आयोजन से पहले ही पुलिस ने कार्रवाई की है. मामले में आयोजक समेत इससे जु़ड़े लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें आयोजक, फार्म हाउस उपलब्ध कराने वाले और इवेंट प्रमोशन करने वाले शामिल हैं.
क्या था मामला?
पुलिस को 13 सितम्बर को सूचना मिली कि “APARICHIT CLUB PRESENT : RAIPUR’S BIGGEST STRANGERS HOUSE/POOL PARTY” नाम से एक बड़ा इवेंट 21 सितम्बर को भाठागांव स्थित एस.एस. फार्म हाउस में आयोजित किया जा रहा है। इवेंट का प्रचार-प्रसार इंस्टाग्राम पेज और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा था।
पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए तेलीबांधा थाने में अपराध क्रमांक 592/25 दर्ज किया। इसमें आरोपियों पर धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट एवं धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया।


पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नरेश पटेल,
प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
साइबर विंग ने सोशल मीडिया और मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया।
जांच में सामने आए सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका
- संतोष जेवानी (30) और अजय महापात्रा (35) – इवेंट आयोजक
- संतोष गुप्ता (68) – एस.एस. फार्म हाउस का मालिक, जिसने जगह उपलब्ध कराई
- अवनीश गंगवानी (31) – इवेंट प्रमोशन का जिम्मेदार, “WHAT IS RAIPUR” पेज संचालक
- जेम्स बेक (59) – हाइपर क्लब मालिक, प्रमोशन में शामिल
- दीपक सिंह (39) और देवेन्द्र कुमार यादव (37) – हाइपर क्लब से जुड़े, इवेंट प्रमोटर


आगे की जांच
पुलिस ने बताया कि जिन व्यक्तियों ने इस इवेंट में एंट्री के लिए बैंक खातों के माध्यम से रकम ट्रांसफर की है, उनकी भी जांच की जा रही है।