5 July, Rahul : एक बार फिर चर्चा में राहुल, गांव से बड़ी खबर…

एक बार फिर चर्चा में Rahul गांव से बड़ी खबर...
  1.  एक बार फिर चर्चा में Rahul, गांव से बड़ी खबर…

  2. जांजगीर-चांपा में बोरवेल वाले Rahul का गांव पिरीद एक बार फिर चर्चा में है।

रायपुर। जांजगीर-चांपा में बोरवेल वाले Rahul का गांव पिरीद एक बार फिर चर्चा में है।
Rahul इस पर कोई हादसा नहीं हुआ है, बल्कि जमीन तोड़कर गैस निकल रही है।
Rahul मंगलवार सुबह किसान अपने खेत में पहुंचा तो देखा कि वहां पानी निकल रहा था।
इस पर उसने मिट्‌टी हटाई तो जोर की आवाज के साथ गैस निकलने लगी।
मामले की सूचना प्रशासन को दी गई।
इसके बाद खेत की बैरिकेडिंग करा कर माइनिंग विभाग को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
मालखरौदा ब्लाक के पिरीद गांव के किसान लक्ष्मी नारायण जाटवर मंगलवार सुबह खेती-किसानी के काम से सरपत
खार स्थित अपने खेत पहुंचे।
वहां देखा कि खेत में पानी का फव्वारा फूट रहा है।
उनका पूरा खेत पानी से भर गया है। इस पर उन्होंने फावड़े से मिट्‌टी हटाई।
मिट्‌टी हटाते ही तेज आवाज से गैस निकलने लगी।
आवाज इतनी तेज है कि आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भी वहां एकत्र हो गए।
मामले की जानकारी प्रशासन को भी दी गई है।
इसके बाद सक्ती SDM रैना जमील ने बताया कि उन्हें कुछ देर पहले ही सूचना मिली है।
गैस जहरीली भी हो सकती है। इसे देखते हुए माइनिंग विभाग को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिए हैं।
साथ ही मालखरौदा तहसीलदा को भी खेत में आस-पास बैरिकेडिंग के निर्देश दे दिया है, ताकि कोई खतरा न रहे।

जांच के बाद ही पता चलेगा कि वहां से किस तरह की गैस बाहर आ रही है।

एक बार फिर चर्चा में Rahul गांव से बड़ी खबर...
एक बार फिर चर्चा में Rahul गांव से बड़ी खबर…

Also read : 5 July, Raipur : रायपुर के 3 काॅलेजों में ग्रेजुएशन की पढ़ाई सेमेस्टर तरीके से होगी ; साल में दो बार होगी परीक्षा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU