42-year-old man beaten to death : 42 वर्षीय व्यक्ति की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या, कारण अज्ञात पुलिस 15 लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पुछताछ

42-year-old man beaten to death :

42-year-old man beaten to death :  कसडोल थाना क्षेत्र के कोटियाझर में 42 वर्षीय व्यक्ति की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कारण अज्ञात पुलिस 15 लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पुछताछ

 

 

42-year-old man beaten to death :  बलौदाबाजार !   कसडोल थाना क्षेत्र के सुदुर गाँव कोटियाझर में बीती रात ग्रामीणों ने लाठी डंडे बरसाकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी।

घटना की सूचना पर कसडोल पुलिस ग्राम कोटियाझर पहुँच घटना की जांच में जुट गयी है वही 15 ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुट गयी है।

घटना क्यों हुई और कारण क्या है इस बारे में अभी वास्तविक तथ्य सामने नहीं आया है ।

सूत्रों की माने तो मृतक जयकुमार ठाकुर आदतन बदमाश था और गाँव वाले उससे परेशान थे कल भी ऐसी कुछ घटना हुई और ग्रामीणों ने उसपर लाठी डंडे से लहुलुहान कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

 

घटना की सूचना पर थाना प्रभारी रितेश मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच जिंदगी में जुट गयी है।

एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक ने बताया कि घटना कल रात की है जब सुचना मिली कि ग्राम कोटियाझर में एक व्यक्ति की हत्त्या हो गई है।

 मृतक का नाम जयकुमार ठाकुर उम्र 42 वर्ष बताया गया।

 

Pathalgaon Civil Hospital : पत्थलगांव सिविल अस्पताल के बाहर सैकड़ों वाहनों के बेतरतीब ढंग से लगे होने पर एंबुलेंस सहित गंभीर मरीजों को हो रही परेशानी

42-year-old man beaten to death : पुलिस ने अभी पुछताछ के लिए 15 लोगों को हिरासत में लिया है और जल्द ही घटना के कारणों का पता चल जाएगा कि हत्या का कारण क्या था पुलिस अभी पुछताछ कर रही है।