:राजेश राज गुप्ता:
कोरिया : जिले के सोनहत जनपद अंतर्गत केवराबहरा के ग्रामीण कलेक्ट्रेट
पहुंचे और और कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

ग्रामीणों ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान उनके गांव से 35 किलोमीटर दूर है। सड़क भी ठीक नही है। आवागमन के साधन भी गिने चुने है। गांव के वृद्ध जन व अन्य को पैदल ही सफर कर खाद्यान लेने जाना पड़ता है. और साधनों के अभाव में कंधे पर ढो कर घर तक लाते है।

विगत 10-15 साल से राशन लेने के लिए ग्रामीणों को 2 दिन लग जाते हैं. कुछ लोग बीच के गांव में रात बिताते राशन लेकर घर पहुचते है. बुजुर्गों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इसका मुख्य कारण राशन दुकान का गांव से काफी दूर होना है.
ग्रामीणों की समस्या सुनकर कलेक्टर ने उन्हें जल्द ही समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है.