14 लाख के 3 इनामी नक्सली ढेर… सुरक्षाबलों को मिली है एक और कामयाबी




कांकेर और गरियाबंद जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम छिंदखड़क के जंगल में नक्सली मूवमेंट की सूचना पर BSF और DRG की टीम रविवार को सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी।

फायरिंग होता देख जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया. जिसमें दो पुरुष नक्सली हैं और एक महिला नक्सली शामिल हैं।

मारे गए सभी नक्सली लीडर गरियाबंद जिले में एक्टिव थे.


मारे गए नक्सलियों की पहचान 1- सरवन मडकम उर्फ विश्वनाथ उर्फ बुधराम पुनेम एसीएम जो सीतानदी/रावस समन्वय एरिया कमेटी के सचिव थे जिस पर 8 लाख रूपये का इनाम था।

2- राजेश उर्फ राकेश हेमला, एसीएम, नगरी एरिया कमेटी/गोबरा एलओएस के कमाण्डर थे जिस पर 5 लाख का इनाम था।

3- बसंती कुंजाम उर्फ हिडमें पीएम, जो समन्वय/प्रोटेक्शन टीम मैनपुर-नुआपाड़ा की सदस्य थी जिस पर 1 लाख रूपये का इनाम था।

घटनास्थल से बरामद हथियार

जवानों ने मारे गए नक्सलियों के पास से 1 नग एसएलआर बंदूक, 1 नग 303 रायफल, 1 नग 12 बोर का हथियार बरामद बरामद किया है.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों और कठिन मौसम के बावजूद बस्तर में तैनात पुलिस एवं सुरक्षा बल भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरूप और बस्तरवासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप जनजीवन और संपत्ति की सुरक्षा हेतु पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं।

पुलिस महानिरीक्षक ने माओवादी कैडरों से अपील की कि वे यह यथार्थ स्वीकार करें कि माओवाद समाप्ति के कगार पर है। अब समय आ गया है कि वे हिंसा का मार्ग त्याग कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए मुख्यधारा से जुड़ें। यदि वे अवैध और हिंसक गतिविधियाँ जारी रखते हैं तो उन्हें कठोर परिणाम भुगतने होंगे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *