जमीन विवाद को लेकर 3 लोगो कि हत्या

प्रतापपुर। प्रतापपुर के केरता पंचायत में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में बसंती टोप्पो (53), नरेश टोप्पो (31), और माघे टोप्पो (60) शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, मृतक के परिवार ने जिला सत्र न्यायालय और एसडीएम कोर्ट में दो महीने पहले साढ़े सात एकड़ जमीन का केस जीता था। शुक्रवार को मृतक खेत की जुताई करने पहुंचा था। बताए जा रहे हैं इसी दौरान आरोपी, जो करीब 30-40 की संख्या में आए, वहां पहुंचे और परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट कर उनकी हत्या कर दी। घटना में आरोपी जगरनाथपुर केरता गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचे कर जाच में जुटी हुई है।