:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली : लंबर के समीप ग्राम छीर्राबाहरा गांव में आबकारी विभाग
को मिली सूचना के आधार पर ग्राम में अमृतलाल बरिहा के घर में
छापामार कार्यवाही करते हुवे 26लीटर महुआ शराब के
साथ 1050किलोग्राम महुआ लाहान जप्त किया गया ।

इस संबंध में आबकारी निरीक्षक मिर्जा जफर बेग ने जानकारी देते हुवे बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम छिर्राबाहरा में आरोपी
अमृतलाल बरिहा पिता नरसिंह बरिहा के घर छापामार कार्यवाही के दौरान आरोपी एक बड़े बर्तन में महुआ शराब बनाने का कार्य कर रहा था । एक बड़े भट्टी में वह महुवा शराब बना रहा था । उसके पास से बनाकर रखे 26लीटर हाथ भट्टी शराब के साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले 1050किलोग्राम महुआ लाहन भी जप्त किया गया । आबकारी दल द्वारा शराब बनाए जा रहे भट्टी व अन्य सामग्रियों को नष्ट किया गया ।

आरोपी अमृतलाल बरिहा के खिलाफ धारा – 34(1)(क), 34(2), 59(क) के तहत कार्यवाही की गई है ।
इस छापामार कार्यवाही में हृदय कुमार तिरपुडे आबकारी उपनिरीक्षक सांकरा के साथ ही सरायपाली का स्टाफ भी उपस्थित था ।
ज्ञातव्य हो कि छीरराबाहरा गांव अवैध शराब निर्माण व विक्रय के नाम से चर्चित रहा है ।