:विनोद कुशवाहा:
बिलासपुर : पेंड्रा-बिलासपुर मार्ग पर ग्राम कारीआम के पास दो माजदा वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। घटना 16 अक्टूबर की रात की है।
जानकारी के मुताबिक, माजदा वाहन क्रमांक CG10X5903 कारीआम से पेंड्रा की ओर बाजार का सामान लेकर जा रहा था। तभी सामने से तेज रफ्तार और अनियंत्रित होकर आ रहे माजदा वाहन क्रमांक CG07CK6032 ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क के बीच में ही पलट गए। हादसे के कारण मुख्य मार्ग पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना मिलने पर जीपीएम पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने यातायात को धीरे-धीरे सामान्य कराया।