18 gamblers arrested: जुआ खेलते 18 जुआरी गिरफ्तार: 5.65 लाख कैश, 1 कार और 15 बाइक बरामद

जुआ खेलते 18 जुआरी गिरफ्तार: 5.65 लाख कैश, 1 कार और 15 बाइक बरामद

कई जिलों से पहुंचे थे आरोपी

जांजगीर-चांपा। जिले के पचरी से करमंदी के बीच खेतों में जुआ का फड़ चल रहा था। जहां दबिश देकर जुआ खेलते 18 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कई जिले से जुआ खेलने पहुंचे थे। जिनके पास से नगद 5.65 लाख रुपए, 1 कार, 15 बाइक, 10 नाग मोबाइल कुल कीमती लगभग 14 लाख 15 हजार रुपए को जब्त किया है। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है।

दरअसल , शुक्रवार की शाम को मुखबिर से शिवरीनारायण पुलिस को सूचना मिली कि, खेतों के बीच बड़ी संख्या में जुआरी सटा-पट्टी जुआ खेलने के लिए पहुंचे थे। पुलिस पहुंची, तो कुछ जुआरी भाग निकले।
https://aajkijandhara.com/high-court-high-court-said-insistence-on-living-separately-from-parents-is-cruelty-on-husband/

ये 18 जुआरी हुए गिरफ्तार
राजेश कुमार यादव 30, अनिरुद्ध निषाद 30 साल, मदन साहू 29 साल, दिनेश कुमार साहू 34 साल, ओम प्रकाश साहू 26 साल, महावीर साहू 43 साल, लालाराम श्रीवास 33 साल, गणेशाराम बघेल 42 साल, जितेंद्र कुर्रे 40 साल, मनोज मनहर 30 साल, शिवकुमार कश्यप 52 साल, अनिल भारद्वाज 40 साल, दिनेश मनहर 42 साल, हरप्रसाद केवट 30 साल, फिरंगी पटेल 35 साल, विकास खुंटे 43 साल, सद्दाम सिंह जाटवर 32 साल, लीलाधर 44 साल निवासी थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा।

Related News

Related News