रायपुर: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय, अम्बिकापुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानवाला का 144 वां जन्मोत्सव मनाया गया.क्षेत्रीय प्रबंधक रणधीर सिंह ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और बैंकिंग क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया.

सर सोराबजी पोचखनवाला के जन्म दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक रणधीर सिंह ने सम्बोधित करते हुये बताया कि ,श्री पोचखनवाला जी के द्वारा कैसे अपने सेन्ट्रल बैंक की नींव रखी गई। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने देश का स्वदेशी बैंक होने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी उत्कृष्ट सेवायें प्रदान कर रहा हैं।
उन्होने बताया कि सेन्ट्रल बैंक की विभिन्न स्कीम जैसे सेन्ट क्वीन स्कीम (महिलाओ लिये), सेन्ट व्यवसायी चालू खाता जमा योजना (व्यपारियों हेतु) एवं अन्य जमा एव अग्रिम खातों के बारे में जानकारी दी गई। आज हमारी सेन्ट्रल बैंक की अम्बिकापुर क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन 60 शाखायें, 5 अग्रणी जिला बैंक एवं 3 मुद्रा तिजोरी कार्यरत हैं। हमारा सेन्ट्रल बैंक अपनी सेवायें दुरस्थ गांवों और कस्बों में प्रदान कर रहा हैं ।
जिसमें ज्यादा लाभार्थी किसान एवं स्वंय सेवी संस्थायें जुडी हैं। जो कि हमारी सेन्ट्रल बैंक की ग्रामीण शाखाओं से कम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर अपने जीवन को उन्नत एवं विकसीत बना रहें हैं। सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया छोटे से छोटे ग्राहकों एवं बडे से बडे ग्राहकों एवं व्यापारी वर्ग, वेतनभोगी वर्ग को भी अपनी सेवायें प्रदान कर रहा हैं।
इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण और बैंक के गणमान्य ग्राहकों ने बैंक की नई स्कीम को भी जाना।