14 July, Hypothecation अब छत्तीसगढ़ राज्य में घर बैठे करा सकेंगे हाइपोथीकेशन

Hypothecation अब छत्तीसगढ़ राज्य में घर बैठे करा सकेंगे हाइपोथीकेशन
  1. Hypothecation अब छत्तीसगढ़ राज्य में घर बैठे करा सकेंगे हाइपोथीकेशन

  2. Hypothecation, एक अगस्त से परिवहन विभाग में लागू होगी नई व्यवस्था

जनधारा
रायपुर। अब वाहन मालिक को फाइनेंस वाहनों का Hypothecation समाप्त करने के लिए आरटीओ दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना होगा,

Also read  : https://jandhara24.com/news/106338/cg-accident-a-bus-packed-with-45-passengers-overturned-uncontrollably-5-passengers-in-a-horrific-accident/

क्योंकि परिवहन विभाग ने सभी निजी और सरकारी बैंकों Hypothecation हाइपोथीकेशन सेवाओं एक सिस्टम में जोड़ दिया है।

एक अगस्त से नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। एक अगस्त से Hypothecation के लिए आरटीओ दफ्तर में सीधे आवेदन नहीं किया जा सकेगा।

्रअफसरों के मुताबिक Hypothecation जोडऩे और समाप्ति के लिए आरटीओ कार्यालय में कोई दस्तावेज नहीं लिया जाएगा।

बैंकों और कर्ज देने वाली संस्थाओं को आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से सभी दस्तावेजों और एनओसी को सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिजिटल रूप से जमा करना होगा। जिससे हस्ताक्षर की आवश्यकता न पड़े।

साफ्टवेयर से होगा काम

अफसरों के मुताबिक वाहन स्वामी जब बैंकों या फाइनेंस कंपनी से कर्ज दे दिया जाता है या भुगतान कर दिया जाता है,

तो डाटा सीधे बैंक के वाहन डेटाबेस में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Also read : india भारत बंसियों का विश्व पटल पर डंका

Also read : https://jandhara24.com/news/106323/in-the-presence-of-jandhara-group-editor-in-chief-subhash-mishra-the-city-office-of-swadesh-news-channel-was-inaugurated-by-many-stalwarts

परिवहन विभाग एचपीटी सेवा को सत्यापित और अनुमोदित करने का कार्य साफ्टवेयर केमाध्यम से खुद हो जाएगा ।

वाहन मालिकों को एसएमएस से मिलेगा संदेश

अफसरों के मुताबिक आवेदकों को अपने बैंकों या फाइनेंस कंपनी से फार्र्म 35 एनओसी प्राप्त करने और इन दस्तावेजों को अपलोड करके हाइपोथेकेशन टर्मिनेशन के लिए परिवहन विभाग में आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

एचपी के ऑटो टर्मिनेशन के बाद एम परिवहन और डिजिलॉकर पर अपडेटेड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध करा दिया गया है। वाहन मालिकों को एसएमएस के माध्यम से अपने एचपी के ऑटोमेटिक हटाने के बारे में भी सूचित किया जाता है।

वर्जन
एक अगस्त से हाइपोथीकेशन समाप्त करने का सिस्टम आनलाइन कर दिया जाएगा।

अब हाइपोथीकेशन के सभी काम ऑनलाइन होगा।
शैलाभ साहू, आरटीओ, रायपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU