film shooting छत्तीसगढ़ में वॉलीवुड फिल्म शुटिंग का बढ़ा क्रेज, 8 की हो चुकी शूटिंग, 3 की तैयारी

film shooting,छत्तीसगढ़ में वॉलीवुड फिल्म शुटिंग का बढ़ा क्रेज, 8 की हो चुकी शूटिंग, 3 की तैयारी
  1. film shooting,छत्तीसगढ़ में वॉलीवुड फिल्म शुटिंग का बढ़ा क्रेज, 8 की हो चुकी शूटिंग, 3 की तैयारी

  2. film shooting,छग में हिंदी फिल्म की शूटिंग करने मुम्बई के डायरेक्टरों ने दिए थे 11 आवेदन

 

जनधारा समाचार
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य फिल्म शूटिंग का नया हब बन रहा है। यहां न सिर्फ छत्तीसगढ़ी फिल्म बल्कि अब हिंदी फिल्मों की शूटिंग का क्रेज बढ़ रहा है। यहां फिल्म शूटिंग के लिए लंबी कतारें लग रही हैं।

film shooting,छालीवुड से वॉलीवुड तक के कलाकारों को यहां की लोकेशन बेहद पसंद आ रही है। बीते दशकभर की तुलना में बीते सालभर में सबसे अधिक हिंदी फिल्म और वेबसीरिज की शूटिंग हुई हैं।

film shootingअब भी कई हिंदी फिल्मों की शूटिंग होनी बाकी है। सबसे अहम है कि छत्तीसगढ़ में फिल्म शूटिंग करने के लिए एक भी पैसे सरकार को नहीं देना है, यानि पूरी शूटिंग निशुल्क होती है।

Also read  :https://jandhara24.com/news/106323/in-the-presence-of-jandhara-group-editor-in-chief-subhash-mishra-the-city-office-of-swadesh-news-channel-was-inaugurated-by-many-stalwarts

film shootingवॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं के आने से यहां के लोगों को रोजगार भी मिलने लगा है।

film shootingछोटे कलाकार से लेकर मजदूर तक की इस साल अच्छी आमदनी भी हो रही है। साथ ही छत्तीसगढ़ के कलाकारों को हिंदी फिल्म में काम करने का मौका भी मिल रहा है। वहीं, छत्तीसगढ़ के पांच जिले की लोकेशन की सबसे अधिक डिमांड है।

८ फिल्मों की हो चुकी शूटिंग

अफसरों के मुताबिक बीते सालभर के भीतर मुम्बई फिल्म इंडस्ट्रीज के फिल्म निर्माताओं ने फिल्म शूटिंग करने के लिए करीब११ आवेदन संस्कृति विभाग में किया था। इनमें वेबसीरिज भी शामिल थे।

अब तक ८ ङ्क्षहदी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। ३ फिल्मों की शूटिंग होनी बाकी है, जिसकी तैयारी चल रही है। जल्द ही उनकी शूटिंग शुुरु हो जाएगी।

२५ छालीवुड से मिले आवेदन

अफसरों के मुताबिक बीते सालभर में छालीवुड के फिल्म निर्माताओं ने शूटिंग करने २५ आवेदन संस्कृति
विभाग में किया था, जिसमें अधिकांश फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं। कुछ फिल्मों की शूटिंग चल रही है।

इन लोकेशन की भारी डिमांड

अफसरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में फिल्म शूटिंग के पांच जिलों के लोकेशन की भारी डिमांड है।

14, July ,आज की जनधारा ग्रुप : प्रधान संपादक सुभाष मिश्र की मौजूदगी में स्वदेश न्यूज़ चैनल के सिटी ऑफिस का भव्य शुभारंभ, कई दिग्गज हुए शामिल

इनमें रायपुर, रायगढ़, कोरबा, कर्वधा और राजनांदगांव जिला शामिल है। खासकर यहां के मैदानी इलाके, नदियों और पहाड़ी इलाके फिल्म शूटिंग के बहुत ही बेहतर हैं। अधिकांश हिंदी फिल्म निर्माताओं ने इन्हीं जिलों में शूटिंग की है।

ये होता है फायदा
अफसरों के मुताबिक हिंदी फिल्म की छत्तीसगढ़ में शूटिंग होने से रोजगार बढ़ते हैं। प्रत्येक फिल्म की शूटिंग में करीब एक हजार लोगों को रोजगार मिलता है। इनमें छोटे कालाकार, होटल, मजदूर, ड्राइवर, वाहन चालक, कैमरामैन समेत तमाम लोगों को काम मिलता है।

वर्जन
बीते सालभर में ११ वॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग करने आवेदन मिले थे, जिनमें ८ फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और तीन फिल्म की शूटिंग होनी है। इससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।
विवेक आचार्य, संचालक, छग संस्कृति विभाग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU