हिंगोरा सिंह
114th edition of Mann Ki Baat : आज प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को क्षेत्र की जनताओं के संग बैठकर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मन की बात सुनी ।
114th edition of Mann Ki Baat : सीतापुर ! आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मन की बात का 114 वीं संस्करण प्रसारित किया गया ।इस 114 वीं मन की बात में मोदी जी ने देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का एपिसोड मुझे भावुक करने वाला है।मुझे बहुत सी पुरानी यादों से घेर रहा है। कारण ये है कि ‘मन की बात’ की हमारी इस यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं। 10 साल पहले ‘मन की बात’ का प्रारंभ 3 अक्तूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था और ये कितना पवित्र संयोग है, कि इस साल 3 अक्तूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे, जो की नवरात्रि का पहला दिन होगा।
Amazon and Flipkart : प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं को उजागर करती है अमेज़न और फ्लिपकार्ट, कंपनियों के खिलाफ देशव्यापी अभियान का शुभारंभ
इस एपीसोड को आज सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के बतौली मण्डल के ग्राम बिरिमकेला में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता और क्षेत्र के आम जनता ओं के संग बैठकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सुना ।
114th edition of Mann Ki Baat : वही सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मन की बात कार्यक्रम के पश्चात ग्राम पंचायत बिरिमकेला के आम जनताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई, साथ भाजपा के सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए, उन्हें लोगों से भाजपा संगठन में जुड़ने की अपील की, इस कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता व क्षेत्र की जनता काफी संख्या में उपस्थित थे ।