10, Amarnath-Acciden :अमरनाथ हादसे में मृतकों के परिजनों को हो रही है दिक्कतें, किसी की बॉडी पर लिखा किसी और का नाम

Amarnath Accident :अमरनाथ हादसे में मृतकों के परिजनों को हो रही है दिक्कतें
  1. Amarnath Accident :अमरनाथ हादसे में मृतकों के परिजनों को हो रही है दिक्कतें

  2. Amarnath-Acciden ,अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुए हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है

 

Amarnath-Acciden इन मृतकों के परिजनों को बॉडी मिलने में परेशानी हो रही है. हादसे में किसी मृतक के शव पर किसी और का नाम लिखा मिल रहा है.

Also read : https://jandhara24.com/news/105896/16-devotees-have-died-due-to-cloudburst-on-amarnath-yatra/

Difficulty getting dead body

दिल्ली के अंबेडकर नगर में रहने वाली 57 साल की प्रकाशी देवी और 62 साल की वीरमति Amarnath-Acciden अमरनाथ दर्शन करने गए थे, लेकिन वहां बादल फट जाने की वजह से ये दोनों भी पानी के बहाव की चपेट में आ गए.

लेकिन अब इन दोनों महिलाओं के परिवार को डेड बॉडी मिलने में बहुत परेशानी हो रही है. दिल्ली के एम्स मोर्चरी में Amarnath-Acciden में मरने वालों की बॉडी को लाया जा रहा है.

Amarnath-Acciden जब वीरमति और प्रकाशी देवी का परिवार बॉडी को लेने पहुंचा तो देखा वीरमति की बॉडी पर किसी और का नाम लिखा है, वहीं किसी और की बॉडी पर प्रकाशी देवी का नाम लिखा है.

अब इस परिवार को वीरमति की बॉडी तो मिल गई लेकिन प्रकाशी देवी की बॉडी अब तक नहीं मिली है.

अब जम्मू -कश्मीर प्रशासन ने इनको बताया कि कुछ और बॉडी दिल्ली आएंगी तब आप उनकी पहचान कर लीजिए

Also read : 10, Gourd Kulfi : संडे को बनाएं फन डे, टेस्टी लौकी कुल्फी के साथ, ये रही रेसिपी

Such a case also came from Sriganganagar

Amarnath-Acciden अमरनाथ में बादल फटने से श्रीगंगानगर के तीन लोगों की मौत हुई थी. अमरनाथ से मृतकों के शव दिल्ली लाए गए. शव लेने के लिए श्रीगंगानगर से परिजन दिल्ली पहुंचे थे.

लेकिन तीनो शवों में से एक महिला का शव दूसरी महिला के शव से बदल गया.

श्रीगंगानगर की महिला सुनीता वधवा का शव दिल्ली नहीं पहुंचा. इन तीन शवों में महाराष्ट्र की महिला का शव पहुंच गया.

Search continues for missing people

Amarnath-Acciden में लापता 40 लोगों की तलाश जारी है.

Amarnath-Acciden के बाद सेना पूरी मुस्तैदी के साथ बचाव अभियान में जुटी हुई है.

मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है. सेना, वायुसेना और तमाम राहत एजेंसियां लोगों को बचाने में लगी हुई हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU