10, Gourd Kulfi : संडे को बनाएं फन डे, टेस्टी लौकी कुल्फी के साथ, ये रही रेसिपी

Gourd Kulfi : संडे को बनाएं फन डे, टेस्टी लौकी कुल्फी के साथ, ये रही रेसिपी
  1. Gourd Kulfi : संडे को बनाएं फन डे, टेस्टी लौकी कुल्फी के साथ, ये रही रेसिपी

  2. Gourd Kulfi ,लौकी की सब्जी को देखकर मुंह बनाने वाले बच्चे भी इस रेसिपी को बेहद पसंद करते हैं।

Gourd Kulfi जी हां, संडे के दिन बच्चों की मम्मी से खाने पीने को लेकर नई-नई फरमाइशें रहती हैं।

ऐसे में आप लौकी की सब्जी नहीं  उसकी कुल्फी बनाकर बच्चों को खुश कर सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है Gourd Kulfi

Gourd Kulfi  बनाने के लिए सामग्री-
-लौकी- 500-600 ग्राम
-इलायची- 1
-घी- 1 बड़ा चम्मच
-फुल क्रीम दूध- 1/2 लीटर
-मिल्कमेड- 1 कप
-फ्रेश मलाई- 4 चम्मच
-बादाम और पिस्ता- 1 कप (बारीक कटा)

Gourd Kulfi : संडे को बनाएं फन डे, टेस्टी लौकी कुल्फी के साथ, ये रही रेसिपी
Gourd Kulfi : संडे को बनाएं फन डे, टेस्टी लौकी कुल्फी के साथ, ये रही रेसिपी

Gourd Kulfi  बनाने की विधि-

Gourd Kulfi बनाने के लिए सबसे पहले (Gourd Kulfi) लौकी के छिलके साफ करके उसे कद्दूकस करके अलग बर्तन में रख लें। अब एक पैन में घी गर्म करके उसमें इलायची डालने के बाद लौकी डालकर भूनें।

कुछ देर बाद इसमें दूध डालें और एक उबाल आने के बाद धीमी आंच पर लौकी को पकाएं।

Also read : https://jandhara24.com/news/105848/the-pet-dog-became-the-keeper-of-the-elderly-when-the-wild-bear-attacked-in-the-bari/

Gourd Kulfi पैन में मिल्कमेड, फ्रेश मलाई डालकर आधा होने तक पकाएं। आखिर में ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छे से मिक्स करके  गैस बंद कर दें। अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें।

Gourd Kulfi ठंडे मिश्रण को कुल्फी के सांचे में डालकर कुल्फी स्टिक लगाकर फ्रीजर में जमने के लिए 4-5 घंटे के लिए रख दें। कुल्फी को सर्व करने से पहले आप उसके ऊपर ड्राई फ्रूट्स छिड़ककर सर्व करें।

Also read  :Red alert मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU