मजदूर संघ के सामने आने पर 32 लाख का दिया मुआवजा
अरविंद मिश्रा
बलौदाबाजार। जिले में स्थापित सीमेंट संयंत्रों में सुरक्षा व्यवस्था में लगातार लापरवाही बरती जा रही और लगातार हादसे पर हादसों में मजदुरो की मौत हो रही है ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न उठना लाजिमी है कि आखिर ये हादसे हो कैसे रहे हैं घटना के बाद देखें तो मजदूरों की मौत के बाद परिजनों को मुआवजा राशि देकर मामले को शांत कर दिया जाता है और मामला रफादफा हो जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बलौदाबाजार के श्री सीमेंट में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ है और एक मजदूर अशोक सिंह 36 वर्ष की ऊपर से गिरकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मजदूर मध्यप्रदेश राज्य से यहाँ किसी ठेकेदार के अंदर प्रोजेक्ट में काम करने आया था और आज दुर्घटना में उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पर सुहेला पुलिस मौके पर पहुँच आक्रोशित मजदुरो को शांत कराया। इसके पहले भी बलौदाबाजार जिले में स्थापित इस श्री सीमेंट संयंत्र में हादसे हो चुके हैं पर मामला को रफादफा कर निपटाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर उचित काम नहीं होता है। सवाल यह भी उठता है कि मजदूर कुशल था या अकुशल और यदि वह उंचाई पर काम कर रहा था तो क्या सुरक्षा ऊपकरण पहने था यदि हां तो यह हादसा कैसे हुआ और यदि नहीं पहना था तो ठेकेदार के साथ कंपनी प्रबंधन ने सुरक्षा के छपाये क्यों नहीं किया। यह एक बड़ा सवाल है।
देखना अब यह होगा कि इस तरह के सीमेंट संयंत्रों में हो रहे हादसों पर जिला प्रशासन उद्योग प्रशासन व सुरक्षा प्रशासन क्या कार्यवाही करता है या पहले की भांति आया गया करता है। जानकारी अनुसार मृतक का नाम अशोक सिंह पिता गुलाब सिंह 32 वर्ष निवासी अनुपपुर मध्यप्रदेश। मजदूर संघ 50 लाख रूपये की मुआवजा राशि की मांग कर रहे थे जिस पर अंतत: 32 लाख रूपये मुआवजा राशि देने पर सहमति हुई जिसमें 22 लाख सीमेंट कंपनी व 10 लाख रुपये ठेकेदार द्वारा मृतक मजदूर परिवार को दिया जायेगा। जिसके बाद मजदूर शांत हुए हैं वही मजदूर संघ ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।