1 July, Udaipur में हुऐ हत्याकांड को लेकर सर्व हिंदू संगठन में आक्रोश, कट्टरपंथी आतंकवादियों को फांसी दिलाने की मांग

Udaipur में हुऐ हत्याकांड को लेकर सर्व हिंदू संगठन में आक्रोश,
  1. Udaipur में हुऐ हत्याकांड को लेकर सर्व हिंदू संगठन में आक्रोश,

  2. कट्टरपंथी आतंकवादियों को फांसी दिलाने की मांग

  3. धरमजयगढ़ /घरघोड़ा: Udaipur में हुऐ हत्याकांड को लेकर सर्व हिंदू संगठन में आक्रोश व्यक्त करते हुए,

अनिता गर्ग

हिंदुओं के सम्मान में विश्व हिंदू परिषद घरघोड़ा में एक दिवसीय सभी प्रतिष्ठाने सुबह ७:३०से १२ तक बंद रही। कट्टरपंथी आतंकवादियों को फांसी दिलाने की मांग

Also read : https://jandhara24.com/news/104449/after-showing-the-fire-in-the-field-now-pant/

Udaipur में हुए हत्याकांड को लेकर सक्ती नगर पूर्ण तरह बंद सर्व हिंदू समाज के लोगों के आह्वान पर उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड के विरोध में एक दिवसीय नगर बंद

का समर्थन में नगर के सभी समाज के व्यक्तियों द्वारा अपनी अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रकट किया सुबह से ही हिंदू भाई सभी से निवेदन करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की बात कही गई

Also read : 1 July, Mahamrityunjay मंत्र के जाप से टल जाता है अकाल मृत्यु का खतरा, जानें इसके फायदे और विधि

जिसमें स्वता ही सभी दुकान बंद कर विरोध प्रकट करते हुए अपनी अपनी सभी प्रतिष्ठाने बंद किए राजस्थान के Udaipur में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कुछ कट्टरपंथियों द्वारा की गई है जिस पर सर्व हिंदू समाज के व्यक्तियों द्वारा हत्यारों को तत्काल फांसी की सजा सुनाते हुए पीड़ित

परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग किया गया इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य संतोष राठिया , राजू चौबे, मनबोध पटेल, जिला महामंत्री अरुणधर दीवान

,घरघोड़ा मंडल अध्यक्ष सहनू पैकरा , कुडुम केला मंडल अध्यक्ष नरेश बेहरा ,सुनील सिंह ठाकुर जनेश्वर मिश्रा, राजेश पटेल, श्याम भोजवानी ,विकास केसरवानी ,

Also read : https://jandhara24.com/news/104433/pant-broke-the-17-year-old-record//

सोनू सिदार ,संजय सिन्हा ,नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा,सहित सर्व हिंदू समाज के बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने शनिवार को एक दिवसीय बाजार एवं

सभी प्रतिष्ठानों को बंद कर सहयोग करने की अपील की जिस पर नगर के सभी वर्ग अपनी अपनी दुकानें बंद कर

हत्याकांड के विरोध में नगर बंद कर आक्रोश जताया

Also read : 2022 Bastar Police नक्सलियों के सप्लाई चेन पर बस्तर पुलिस की मिली बड़ी कार्यवाही

बंद को लेकर नगर में पुलिस व्यवस्था जगह-जगह चौक चौराहे पर थी वही नगर में शांतिपूर्वक ढंग से सभी व्यक्तियों ने अपनी दुकानें बंद रखी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU