1 July, दलित लड़की का किडनैप, Rape , फिर समूहिक बलात्कार और अंत में धमकी..

दलित लड़की का किडनैप, Rape
  1. दलित लड़की का किडनैप, Rape

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दलित लड़की के किडनैप के साथ सामूहिक Rape और धर्मांतरण का दबाव बनाए जाने का मामला सामने आया है। आरोपितों के नाम जावेद, बहादुर, महमूद और इबरार बताए जा रहे हैं।

Rape पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़ित परिवार का इल्जाम है कि उन्हें धमकियाँ भी दी गईं और जातिसूचक शब्द कहे गए। परिजनों ने 14 जून को लड़की की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।

Also read :https://jandhara24.com/news/104469/disney-apologized-to-which-hollywood-star-for-the-role-of-jack-sparrow-offered-2535-crores-know-the-truth/

Rape पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, ‘मेरे गाँव का जावेद मुंबई में नौकरी करता है। वह मेरी बेटी से अक्सर बातें करता था और उसको मुंबई ले जाने को कहता था।

इस पर मेरी बेटी मना कर देती थी। 14 जून 2022 को जावेद ने मेरी बेटी को कुछ सुंघा कर बेहोश कर दिया और बेहोशी की हालत में उसे मुंबई ले गया।

Also read : 1 July, Udaipur में हुऐ हत्याकांड को लेकर सर्व हिंदू संगठन में आक्रोश, कट्टरपंथी आतंकवादियों को फांसी दिलाने की मांग

मुंबई में उसने मेरी बेटी पर धर्म-परिवर्तन कर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया। मेरी बेटी के मना करने के बाद वहाँ उसको बुरी तरह से मारा-पीटा गया।’

Also read : https://jandhara24.com/news/104448/the-dreaded-murderer-was-beaten-to-death-for-being-called-a-crime-breaking-girl-know-how-the-killer-was-caught/

शिकायत में पीड़ित ने आगे लिखा कि, ‘इसके बाद जावेद ने मुंबई में मेरी बेटी का महमूद व इबरार से बलात्कार करवाने के बाद खुद भी उसके साथ रेप किया।

बाद में पकड़े जाने के डर से 21 जून 2022 को जावेद ने मेरी बेटी को लाकर गोंडा के करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। इस दौरान जावेद ने मेरी बेटी को जातिसूचक गाली देते हुए कहा कि माद#$*द यदि हमारा नाम कहीं आया तो ठीक नहीं होगा।’

 

शिकायत के अंत में पुलिस से आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करने की माँग की गई। गोंडा की परसपुर थाना पुलिस ने 30 जून को घटना की प्राथमिकी दर्ज की है।

इस FIR में जावेद, तफज्जुल के बेटे बहादुर, महमूद और इबरार को आरोपी बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, SHO परसपुर इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

Also read : 2022 travel facility दुर्ग -भोपाल अमरकंटक कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एवं दुर्ग पुरी एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा

आरोपितों पर IPC की धारा 366, 376- D, 323, 328, 504, 506 के साथ SC/ST एक्ट और धर्मांतरण विरोधी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपितों की तलाश कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU