1 July, Gariaband News : हिंदू संगठनों के बंद के आह्वान का गरियाबंद ज़िले में भी व्यापक असर

हिंदू संगठनों के बंद के आह्वान का Gariaband ज़िले में भी व्यापक असर
  1. हिंदू संगठनों के बंद के आह्वान का Gariaband ज़िले में भी व्यापक असर

  2. Gariaband।राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की कट्टरपंथियों द्वारा हत्या के विरोध में

शनिवार को हिंदू संगठनों के बंद के आह्वान का Gariaband ज़िले में भी व्यापक असर रहा।

Also read : https://jandhara24.com/news/104448/the-dreaded-murderer-was-beaten-to-death-for-being-called-a-crime-breaking-girl-know-how-the-killer-was-caught/

Gariaband लोगों ने स्वस्फूर्त बंद का समर्थन किय जिला से लेकर विकासखंड मुख्यालयों तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

Also read : 1 July, Reliance Jio 499 vs 299 प्लान: 200 रुपये कम खर्च कर भी मिल रहे एक जैसे फायदे

सरकारी संस्थान और अत्यावश्यक सेवाओं के अंतर्गत दवा, गैस, पेट्रोल पंप खुले रहे लेकिन इन्हें छोड़कर अन्य संस्थानों में ताले लटके रहे।

बंद काGariaband  चेंबर आफ कामर्स सहित सभी प्रमुख संगठनों का समर्थन मिलने से विरोध-प्रदर्शन काफी प्रभावी रहा।

सर्व हिंदू समाज विश्व हिंदू परिषद शिव सेना बजरंग दल एवं सभी हिंदू संगठनों ने कन्हैया लाल की हत्या के मामले में एक विरोध प्रदर्शन किया.

Also read : https://jandhara24.com/news/104416/ed-questions-shiv-sena-mp-sanjay-raut-for-10-hours-in-money-laundering-case/

साथ ही शहर के हृदय स्थल तिरंगा चौक पर सैकड़ों की तादाद में युवक इकट्ठा हुए और हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की.

इन संगठनों ने दोनों हत्यारों का पुतला बनाया और उसे फंदे पर लटकाया.

सर्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आक्रोश प्रकट करते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया.

Also read : 1 July, जनपद में नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनने 4 को बैठक 12 जनपद सदस्यों ने नाखुश होकर दिया था अविश्वास प्रस्ताव

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU