1 July, Reliance Jio 499 vs 299 प्लान: 200 रुपये कम खर्च कर भी मिल रहे एक जैसे फायदे

Reliance Jio 200 रुपये कम खर्च कर भी मिल रहे एक जैसे फायदे

 

  1. Reliance Jio 200 रुपये कम खर्च कर भी मिल रहे एक जैसे फायदे

  2. टेलीकॉम सेक्टर में लगातार कंपटीशन बढ़ता जा रहा है।

    Reliance Jio टेलीकॉम सेक्टर में लगातार कंपटीशन बढ़ता जा रहा है।

Also read : https://jandhara24.com/news/104410/why-did-baghel-get-angry-at-markam-why-the-decisions-being-taken-in-the-closed-room-will-not-come/

यही वजह है कि देश की जानी-मानी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी RelianceJio अपने ग्राहकों के लिए कई जबरदस्त प्लान्स मौजूद हैं। लेकिन,

Also read : 1 July, Abortion की गोली खाने से 15 वर्षीय नाबालिग की मौत

Reliance Jio अगर आप थोड़ा सा ‘समझौता’ करें तो आप कम पैसे में एक जैसा डेटा और वैलिडिटी का फायदा ले सकते हैं।

  हम Reliance Jio के दो रिचार्ज प्लान के बारे में बात कर रहे हैं जिनकी कीमत में 200 रुपये का अंतर है।

Also read :https://jandhara24.com/news/104398/big-news-udaipur-massacre-accused-will-be-presented-security-arrangements-in-nia-court-today/

Reliance Jioतो आइए जानते हैं कि जियो के ये दोनों प्लान कौन से हैं और इनमें क्या-क्या फायदे मिल रहे हैं।

Reliance Jio 499 Plan Details


इस Reliance JioJio Prepaid Plan के साथ यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है,

साथ में हर रोज 2 जीबी डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा और प्रतिदिन 100 एसएमएस ऑफर किए जाते हैं।

Also read : 1 July, Jio 499 vs 299 प्लान: 200 रुपये कम खर्च कर भी मिल रहे एक जैसे फायदे

इस Reliance Jio Plan के साथ कंपनी Disney+ Hotstar का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है जिसकी

Reliance Jio कीमत 499 रुपये है। इसके अलावा यूजर्स को Jio Cinema, Jio Tv के अलावा जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलेगा।

Reliance Jio 299 Plan Details

इस Reliance Jio Plan में यूजर्स को रोजाना 2GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 28 दिन की वैधता दी जाती है।

Reliance Jio वॉयस कॉलिंग के लिए जियो के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है।

एसएमएस की बात की जाए तो इस प्लान में रोजाना 100 SMS भी ऑफर किये जाते हैं। इस प्लान में कुल 56GB डाटा दिया जाता है।

अन्य फायदों के तौर पर इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioSecurity जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

Also read : https://jandhara24.com/news/104416/ed-questions-shiv-sena-mp-sanjay-raut-for-10-hours-in-money-laundering-case/

क्या है दोनों प्लान में अंतर?

जियो के इन दोनों प्लान में बस Disney+ Hotstar का अंतर है।  जहां 499 रुपये में डिज्नी प्लस हॉटस्टार मिल रहा है

वहीं 299 प्लान में बस ये फायदा नहीं है।

बाकि सब बेनिफिट जैसे की हर रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU