1 July, भानुप्रतापपुर : आप लोगो का प्यार व सम्मान मेरे लिए प्रशस्ति पत्र के समान- कलेक्टर चन्दन कुमार

प्रेसक्लब भानुप्रतापपुर के द्वारा आयोजित विदाई समारोह
  1. प्रेसक्लब भानुप्रतापपुर के द्वारा आयोजित विदाई समारोह

  2. आप लोगो का प्यार व सम्मान मेरे लिए प्रशस्ति पत्र के समान-कलेक्टर चन्दन कुमार

भानुप्रतापपुर
आप लोगो का जो प्यार,सम्मान मिला वो मेरे लिए प्रशस्ति पत्र के समान है उक्त उदगार कलेक्टर चंदन कुमार ने प्रेस क्लब द्वारा आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर कहे।

Also read : https://jandhara24.com/news/104416/ed-questions-shiv-sena-mp-sanjay-raut-for-10-hours-in-money-laundering-case/

भानुप्रतापपुर वे कांकेर जिले में 04 नवंबर 2020 को कलेक्टर के पद पर कार्यभार ग्रहण किये थे और 01 वर्ष 08 माह तक जिले के कलेक्टर के पद पर कार्य किये।

Also read : https://jandhara24.com/news/104406/cg-news-the-effect-of-the-bandh-was-seen-across-the-state-provoked-by-the-udaipur-massacre/

इस दौरान उनके द्वारा विकास कार्य के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में भी अहम योगदान रहा, भानुप्रतापपुर डायग्नोस्टिक सेंटर भी उन्ही की देन रही।

Also read : 2 July, आज Chhattisgarh बंद : दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी दुकानें…कहा-कहा होंगी प्रभावित, जानिए

भानुप्रतापपुर शुक्रवार को मंगलभवन में विदाई समारोह कार्यक्रम में पत्रकार व जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रति विकास व अन्य कार्यो को लेकर हमारा सदैव यही प्रयास रहा है

भानुप्रतापपुर कि लोगो की अपेक्षा व आकांक्षाओ के अनुरूप कार्य को प्राथमिकता दी है।

बिना किसी भेदभाव और न ही कोई राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक हस्तक्षेप के बिना ही विकास कार्यो पर जोर दिया है।

शहरी क्षेत्र के साथ-साथ हमने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी पकड़ बनाई है। क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर हमने दूरगामी सोच थी

Also read : 2022 Murder उदयपुर में निर्मम हत्या के विरोध में श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा निकाली गई मौन मार्च

आगामी 20 से 25 बड़े प्रोजेक्ट है, प्रति सप्ताह समीक्षा बैठक के दौरान विकास व कार्य को लेकर चर्चा होती रही।

आदिवासी
क्षेत्र में छोटे-छोटे कार्यो को उनकी आवश्यकता अनुसार कार्य करने है उनका विश्वास बना रहा।

विकास कार्य को लेकर आने वाले तीन-चार सालों में भानुप्रतापपुर के लिए स्वर्णिम रहेगा।

कलेक्टर एक संस्था तो चंदन एक व्यक्ति कि संज्ञा दी है।

कई बार ब्यक्ति तो कई बार संस्था सामने आती है।

जिस कुर्सी पर हम लोग बैठे है उसी कुर्सी की मांग होती है।

हमारी कोशिश यही रहती है कि हम सभी को साथ मिलकर काम करे। एक नदी के जल के समान स्थानांतरण एक प्रक्रिया है,

आगे बढ़ते रहे, इस क्षेत्र और हम सब के कल्याण के लिए ऐसे काम करे और आगे बढ़ जाये। यही संसार का नियम भी है,कुछ भी परमानेंट नही होता है,आपस मे मिल जुलकर एकरूपता को बनाये रहे।

अंत मे एसडीएम जितेंद्र यादव के स्थानांतरण व प्रमोशन पर उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया एवं उनके कार्यो की प्रशंसा की जब भी

भानुप्रतापपुर विकास की बात होगी तो एक पृष्ठ में जितेंद्र यादव के नाम होगी।

इनके अलावा पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, एसडीएम जितेन्द्र यादव, डीएफओ जाधव श्रीकृष्णा ,डीएफओ पश्चिम शशिगानन्दन
ने कलेक्टर के साथ कार्य करने का अनुभव व मार्गदर्शन साझा किया वही जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, गोंडवाना समाज प्रमुख मानक दरपट्टी, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी, नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर, ब्लाक कांग्रेस

अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ठाकुर,जनप्रतिनिधियों
ने उनकी कार्यो को लेकर प्रशंसा की।

इस अवसर पर एसपी शलभ सिन्हा एवं वरिष्ठ पत्रकार राज कुमार दुबे ने गीतों से बिदाई समारोह को रंगीन बना दिया।

रेंजर देवलाल दुग्गा,सीईओ दुर्गकोंदल सरोज महिलांगे, तहसीलदार सुरेंद्र उर्वसा, बीएमओ डॉक्टर अखिलेश ध्रुव, नायब तहसीलदार मोहित साहू, थाना प्रभारी तेजवर्मा,

बीईओ संजय ठाकुर, बी आरसीआर एल नुरूटी,

शिक्षक एस एस कोमरे, पारस उसेण्डी, प्राचार्य पी आर भरतद्वाज, भुनेश्वर साहू,

नलिनी बाजपेयी, राजेश तिवारी,गणमान्य नागरिको में अनंत गोपाल कोठारी,

मोहन हरदवानी, प्रदीप जैन,सचिन दुबे, गुरदीप सिंह ढींढसा,अरविंद जैन

, नरोत्तम चौहान,ज्ञान सिंह गौर, विजय धमेचा, ललित गांधी, वही भानुप्रतापपुर पत्रकार संघ से सुमंत सिन्हा,

अध्यक्ष अजय साहू, दीपक शर्मा, संजय सोनी,

राजेश रंगारी,मयंक सोनी, यशवंत चक्रधारी, देवव्रत टांडिया, हरीश साहू, अनुज तिवारी,उपस्थित रहे।

 

मंच संचालन टी एस ठाकुर द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU