2022 Bastar Police नक्सलियों के सप्लाई चेन पर बस्तर पुलिस की मिली बड़ी कार्यवाही

2022 Bastar Police

  Bastar Police बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान

Bastar Police
Bastar Police बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान

Bastar Police जगदलपुर। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में  Bastar Police बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है ।

इसी तारतम्य में Bastar Police  को नक्सलियों के सप्लाई चेन पर कार्यवाही करने में बड़ी सफलता मिली है ।

ज्ञात हो कि थाना कोड़ेनार अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध विस्फोटक सामग्री नक्सलियों को सप्लाई किया जा रहा है ।

Bastar Police सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. एवं उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा और  अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशलूर एश्वर्य चन्द्राकर के  पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोड़ेनार विकासचंद्र राय, निरीक्षक लालजी सिन्हा एवं शिशुपाल सिन्हा के संयुक्त नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर बास्तानार – काकलूर मार्ग पर चेक पोस्ट लगाया गया था।

also read : 2022 : doctors day इनरव्हील क्लब ऑफ जगदलपुर ने किया डॉक्टर्स का सम्मान

जहॉ बास्तानार काकलूर रोड में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को संदेहास्पद सामान लेन-देन करते समय घेराबंदी कर कुल- 9 संदेहियों को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम उजोर बेड़ता निवासी कोड़ेनार, कृष्णा प्रसाद साव निवासी पश्चिम बंगाल एवं कोसा कवासी, रामेश्वर पुजारी, अनंत राम जायसवाल, बालसिंह तामू, बबलू मरकाम, मंगलू राम कुहरामी, मनीराम सभी निवासी बीजापुर जांगला का होना बताया गया ।

जिनकी तलाशी लेने पर विस्फोटक सामग्री बूस्टर 83 एमएम 9 नग, कोर्डेक्स वायर 2 बंडल, डेटोनेटर 13 नग, सेफ्टी फ्यूज (हरा) 2.5 मीटर, सेफ्टी फ्यूज (लाल) 1 मीटर, एक्सल वायर 31 नग डेटोनेटर लगा हुआ, मिला ।

Bastar Police विस्फोटक सामग्री के संबंध में संदेहियों के पास कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं मिला जिनसे पूछताछ करने पर बताये कि बीजापुर में सक्रिय नक्सलियों को सुरक्षा बल के विरूद्व उपयोेग करने हेतु विस्फोटक सामग्री की आवश्यकता होने से उनके द्वारा विस्फोटक सामग्री के तलाश किया जा रहा था ।

जिस दौरान जांगला क्षेत्र में सक्रिय माओवादी सदस्यों का सम्पर्क उजोर बेड़ता और कृष्णा प्रसाद साव से हुआ जिनके द्वारा विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने की बात तय हुई थी एवं उजोर बेड़ता और कृष्णा प्रसाद साव के द्वारा उक्त विस्फोटक सामग्री काकलूर मार्ग पर देना निश्चित किये थे एवं उक्त विस्फोटक सामग्री की डिलिवरी के दौरान सभी 9 आरोपियों को पकड़ा गया है ।

Bastar Police पूछताछ पर बीजापुर से पकड़े गये कोसो उर्फ कोसा कवासी जो थाना जांगला अन्तर्गत माटवाड़ा का जनमिलिशिया सदस्य एवं रामेश्वर पुजारी नक्सलियों के लिए विस्फोटक एवं अन्य सामानों का सप्लायर एवं अनंतराम जायसवाल, बालसिंह तामू, बबलू मरकाम, मंगलू राम कुहरामी और मनीराम काफी समय से नक्सल गतिविधियों में संलिप्त है ।

मामले में सभी 9 आरोपियों के विरूद्व विधि विरूद्व क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा – 38, 39 (2) एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा – 4 एवं 5 के तहत थाना कोड़ेनार में अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया है । सभी आरोपियों को थाना कोड़ेनार अन्तर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है ।

पकड़े गये माओवादियों के विरूद्व दर्ज पूर्व अपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है, जिन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है

बोलेरो वाहन क्रमांक- सीजी 17 -डी 1565 होण्डा मोटर सायकल बिना नम्बर का  बूस्टर 83 एमएम 9 नग  कोर्डेक्स वायर 2 बंडल  डेटोनेटर 13 नग सेफ्टी फ्यूज 3.5 मीटर एक्सल वायर 31 नग डेटोनेटर लगा हुआ 7 नग मोबाइल 5000 रूपए नगद बरामद किया गया है।

आरोपियों के नाम कोसो उर्फ कोसा कवासी पिता लखमू उम्र- 32 वर्ष, साकिन कोटमेटा, थाना जांगला जिला बीजापुर जनमिलिशिया सदस्य । रामेश्वर पुजारी पिता लक्ष्मण पुजारी उम्र- 43 वर्ष, साकिन कोंड्रोजी थाना जांगला जिला बीजापुर सप्लाई टीम सदस्य ।

अनंत राम जायसवाल पिता चाम सिंह उम्र- 31 वर्ष, साकिन कोंड्रोजी थाना जांगला जिला बीजापुर । बालसिंह तामू पिता सोमरू उम्र- 27 वर्ष, साकिन माटवाड़ा, थाना जांगला जिला बीजापुर (चालक) । बबलू मरकाम पिता आयतू राम उम्र- 22 वर्ष, साकिन कोटमेटा, थाना जांगला जिला बीजापुर जनमिलिशिया सदस्य
मंगलू राम कुहरामी पिता पाण्डू, उम्र- 35 वर्ष, साकिन कोटमेटा, थाना जांगला जिला बीजापुर जनमिलिशिया सदस्य।

मनीराम पिता आयतू उम्र- 30 वर्ष, साकिन माटापारा कोड़ेनार थाना कोड़ेनार ।

कृष्णा प्रसाद साव पिता विश्वनाथ साव, उम्र- 51 वर्ष, निवासी बरनपुर, थाना बरनपुर, जिला बर्धमान, प.बंगाल।उजोर बेड़ता पिता फगनू उम्र- 25 वर्ष, साकिन माटापारा कोड़ेनार थाना कोड़ेनार ।

also read : https://jandhara24.com/news/104267/ek-villain-returns-trailer-release-is-going-to-be-on-the-silver-screen/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU