:रामनारायण गौतम:
सक्ती: जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत आमनदुला मे जोन स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने किया. 
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत मालखरौदा अध्यक्ष कवि वर्मा द्वारा किया गया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में टिकेश्वर गबेल शामिल हुवे। सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को पहचान देना, युवाओं में खेल भावना, टीमवर्क, अनुशासन और स्वास्थ जीवनशैली के प्रति जागरुकता फैलाना है।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती जांगड़े ने कहा कि इस प्रकार के खेलो से खेल भावना व शरीरिक क्षमता का बेहतर विकास होता है, बच्चों को अपनी छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाने का अवसर प्राप्त होता है। जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो पाता है। सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण भारत की प्रतिभा राष्ट्रीय मंच तक पहुंचेगी।

इस अवसर पर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कश्यप, बी ई ओ प्रधान, बड़ी संख्या मे स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।