Zee News के दफ्तर के बाहर रायपुर पुलिस ने चिपकाया नोटिस, एंकर रोहित रंजन को 7 दिनों की मोहलत

Zee News के दफ्तर के बाहर रायपुर पुलिस ने चिपकाया नोटिस
  1. Zee News के दफ्तर के बाहर रायपुर पुलिस ने चिपकाया नोटिस

  2. Zee News एंकर रोहित रंजन को 7 दिनों की मोहलत

 

Zee News के एंकर रोहित रंजन की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं।

Also read : SECL रायगढ़ क्षेत्र में पेंशन अदालत एवं समन्वय बैठक का आयोजन 

Zee News राहुल गांधी के बयान से संबंधित एक गलत वीडियो चलाए जाने के मामले में रायपुर पुलिस न्यूज चैनल के एंकर को जमीन-आसमान एक कर तलाश रही है।

Zee News छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने रोहित रंजन को फरार बताया है। अब पुलिस एंकर को तलाशते हुए नोएडा में स्थित चैनल के दफ्तर में पहुंची थी। पुलिस ने चैनल के बाहर एक नोटिस चिपकाया है।

Zee News इस नोटिस में एंकर रोहित रंजन को थाने में हाजिर होने के लिए कहा गया है।

बताया जा रहा है कि नोएडा में जी न्यूज के ऑफिस के बाहर रायुपर पुलिस की टीम के पहुंचने के बाद खलबली मच गई। यहां आने के बाद पुलिस ने यह नोटिस चैनल के प्रोड्यूसर को देना चाहा।

Also read : minerals जनता की शिकायत सुन एक्शन मे बंसल खनिज विभाग को पड़ी फटकार

इसमें यह जानकारी मांगी गई कि उस विवादित शो में वीडियो क्लिप कहां से हासिल की गई थी? शो का कंटेंटे किसने तैयार किया था? लेकिन प्रोड्यूसर ने यह नोटिस लेने से ही इनकार कर दिया।

हालांकि, इसके बाद रायपुर पुलिस ने चैनल के दफ्तर के बाहर नोटिस चिपका कर एंकर रोहित रंजन को थाने में आने के लिए कहा है। इस नोटिस में रोहित रंजन को 7 दिनों की मोहलत देते हुए कहा गया है कि वो सिविल लाइंस थाने में हाजिर होकर अपना पक्ष रखें।

रोहित रंजन ने मांगी माफी

बता दें कि कुछ दिनों पहले ज़ी न्यूज के एक शो में राहुल गांधी की ओर से अपने कार्यालय में हुई तोड़फोड़ को लेकर दिए गए बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर दिखाया था।

इस शो के प्रसारण के बाद चैनल की काफी फजीहत हुई थी। भारी किरकिरी के बाद चैनल के एंकर रोहित रंजन ने अगले दिन इसी शो में इसे मानवीय भूल बताते हुए इस प्रसारण को लेकर माफी मांगी थी।

राहुल गांधी के बयान को गलत तरीके से पेश करने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ में एंकर रोहित रंजन के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

रायपुर पुलिस पिछले दिनों रोहित को हिरासत में लेने के लिए गाजियाबाद स्थित उनके घर पर पहुंची थी। लेकिन इस बीच नोएडा पुलिस ने रोहित को हिरासत में ले लिया।

रोहित को हिरासत में लेने के दौरान दोनों राज्यों की पुलिस के बीच एंकर को  लेकर छीनाझपटी भी हुई थी।

बाद में रोहित रंजन को जमानत भी मिल गई थी।

जमानत मिलने के बाद से रोहित रंजन का कुछ भी अता-पता नहीं है।

दिल्ली-एनसीआर में डेरा जमाए बैठी रायपुर पुलिस बुधवार को एंकर को गिरफ्तार करने उनके घर पर दोबारा गई थी।

लेकिन घर के बाहर ताला बंद था। इसके बाद रायपुर पुलिस की तरफ से बताया गया कि एंकर रोहित रंजन अभी फरार चल रहे हैं। उनके खिलाफ पंचनामा तैयार है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU