SECL रायगढ़ क्षेत्र में पेंशन अदालत एवं समन्वय बैठक का आयोजन 

SECL

अनिता गर्ग

SECLभविष्य निधी संगठन कार्यालय बिलासपुर

SECL धरमजयगढ़/ छाल। आज एस . ई. सी .एल. नवापारा सामुदायिक भवन में कोयला खान भविष्य निधी संगठन कार्यालय बिलासपुर द्वारा पेंशन अदालत एवं त्रिपक्षीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

SECL जिसमें आर के सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय आयुक्त, कोयला खान भविष्य निधी, बिलासपुर, सुजाता रानी, उप महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना/ कार्मिक), एसईसीएल बिलासपुर आरएस राव, मुख्य प्रबंधक (पेंशन सेल/ कार्मिक),एसईसीएल बिलासपुर, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, रायगढ़ क्षेत्र एवं उपक्षेत्रीय प्रबंधक, छाल उपक्षेत्र उपस्थित थे।

also read : congress कांग्रेस संगठन ने दी बड़ी जिम्मेदारी, हरमेश बने बस्तर संभाग के प्रभारी

SECL अदालत में सभी पेंशन धारकों की समस्याओं को सुना गया ,और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
बैठक में कुल 17 मामलों में तत्काल कारवाई की गई।

also read : https://jandhara24.com/news/105289/the-minister-will-call-god-on-the-lack-of-rain-in-the-phone-cg-the-kawasi-lakhma-sees-that-god-will-call/

पेंशन अदालत के पश्चात सभी श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सीसटा, असोसीएशन, सभी इकाइयों के कार्मिक प्रबंधक की उपस्थिति में त्रिपक्षीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU