minerals जनता की शिकायत सुन एक्शन मे बंसल खनिज विभाग को पड़ी फटकार

minerals

 हेमन्त मिश्रा

minerals फटकार के बाद अवैध रेत उत्खनन के मामले में 17 हाइवा सहित 1 लोडिंग मशीन जप्त

हाइवा
फटकार के बाद अवैध रेत उत्खनन के मामले में 17 हाइवा सहित 1 लोडिंग मशीन जप्त

minerals बलौदाबाजार . कलेक्टर रजत बंसल अपनी कार्यप्रणाली को लेकर पहले ही लोकप्रिय हो चुके है और बलौदाबाजार जिले का प्रभार सम्हालते ही उस पर कार्यवाही करवाना भी प्रारंभ कर दिया है.

minerals आज कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने कल मध्य रात्रि से आज शाम तक कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत बल्दाकछार रेत घाट में छापा मारकर कुल 17 हाईवा एवं एक लोडिंग मशीन जप्त कर ली गई है।

जप्त मशीनों को कसडोल थाना के सुपुर्दगी कर दिया गया है।

minerals गौरतलब है कि एनजीटी के निर्देशों के अनुसार वर्षा काल में रेत का उत्खनन पूर्णतः प्रतिबंधित है।

परंतु इसके बावजूद इस रेत घाट में चोरी छिपे मध्य रात्रि के बाद रेत उत्खनन की शिकायत कुछ दिनों से प्राप्त हो रही थी।

also read : expressway बुंदेलखंड को मिलेगा विकास का एक्सप्रेस-वे

कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग की टीम ने गोपनीय तरीके से छापामार कर उक्त वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की।

बल्दाकछार की सीमा एक तरफ महासमुंद जिले से से होने के कारण रेत वाहन उस जिले की ओर भाग जाते हैं।

परंतु इस बार रात में ही खनिज विभाग की टीम ने महासमुंद जिले के तरफ से आते हुए नाकेबंदी कर उक्त कार्यवाही को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया।

also read : https://jandhara24.com/news/105027/chief-minister-eknath-shindes-wife-plays-drums-to-welcome-him-at-home-watch-video/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU