:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश भर मे नए ब्लॉक अध्यक्षो की नियुक्ति के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है । विधायक के मौजूदगी मे आज सरायपाली शहर प्रभारी यशवंत साहू सरायपालीं पहचे जहां कांग्रेस जनों के बीच संगठन की मजबूती हेतु चर्चा की जहां सरायपाली शहर के चर्चित नेता ज़फर उल्ला ने अपने समर्थकों के साथ आवेदन देकर अपनी दावेदरी प्रस्तुत की।
सरायपाली नगर के हर मुद्दों पर लगातार सोशल मीडिया मे सक्रिय रहने वाले ज़फर उल्ला इससे पूर्व सरायपाली विधानसभा कांग्रेस आईटी सेल सोसल मीडिया के अध्यक्ष रहे हैं दो बार महासमुंद लोकसभा अध्यक्ष कांग्रेस आईटी सेल सोसल मीडिया का दाइत्व भी निभा चुके हैं।

कांग्रेस पार्टी के लिए लगातार सक्रिय रहने वाले ज़फर उल्ला की दावेदारी सबसे मजबूत दिखाई दे रही चुकी नगर पालिका मे भाजपा की सरकार हैं और कांग्रेस से एक पार्षद हैं जिसे देखते हुए सबसे सक्रिय चेहरा ज़फर उल्ला पर पार्टी भरोसा दिखा सकती हैं।
आवेदन देने पहुचे ज़फर उल्ला के साथ पूर्व महामंत्री शहर फिरोज खान, पूर्व विधायक प्रतिनिधि रजा (गफ्फु पेंटर) वीरेंद्र यादव, सिराज खान, मोनू, शेखर साहू, निर्मल साहू, खिरोद ठाकुर, अबरार खान, वाहिद अन्य साथी मौजूद थे।