yuva shakti युवा शक्ति द्वारा किया गया कैरियर गाइडलाइन व सृजन छत्तीसगढ़ की संस्कृति का आयोजन

yuva shakti

yuva shakti  कैरियर गाइडलाइन व सृजन छत्तीसगढ़ की संस्कृति का आयोज

yuva shakti

yuva shakti  चारामा। युवा शक्ति समाज सेवी संस्था चारामा के द्वारा शासकीय गैंद सिंह महाविद्यालय जैसाकर्रा में कैरियर गाइडलाइन व सृजन छत्तीसगढ़ की संस्कृति का आयोजन किया इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा पढ़ाई के साथ हम अपना लक्ष्य बना ले कि हम किस क्षेत्र में जाना चाहते है हमारी रुचि किस क्षेत्र में है और पढ़ाई के साथ साथ रचनात्मक कार्यो को भी करना है !

yuva shakti  जिससे लोगो को प्रेरणा मिल सके मुख्य अतिथि नितिन तिवारी थाना प्रभारी चारामा ने छात्रों को बताया कि आज के समय मे किस प्रकार टेक्नोलॉजी का लोग दुरुपयोग कर रहे है लोग इसका गलत उपयोग कर रहे है फ्रॉड कॉल करते है पैसे की मांग करते है और हम लालच में आकार उनकी बातों को मान लेते है इन सभी चीजों से हमे बचना होगा और हमे जागरूक होना पड़ेगा !

yuva shakti कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.के.मरकाम ने सबसे पहले संस्था द्वारा किये जा रहे गौसेवा, पर्यावरण संरक्षण संवर्धन और सभी कार्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी और छात्रों से अपील की कि अपने छात्र जीवन को व्यर्थ जाने न दो एक सही रास्ते का चयन कर जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही विशिष्ट अतिथि के.के.गंजीर जी ने छात्रों को रुचि के विषयों को ले कर अच्छा मार्गदर्शन लेकर आगे बढ़ने प्रेरित किया ताकि आप अपने जीवन मे जो भी कार्य करे या आप शासकीय सेवा में जाये या व्यापार करे या और कुछ लेकिन उसमें आपकी लगन हो तभी आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे !

yuva shakti  जिसके बाद छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े करमा, सुआ,पंथी जैसे नृत्य ने अतिथियों का मन मोह लिया जिसके बाद संस्था के सचिव देवेन्द्र सिन्हा ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संरक्षक धर्मेन्द्र साहू,अध्यक्ष उत्तम साहू, सचिव देवेंद्र सिन्हा,मदन जैन,सुर्या नेवेन्द्र, तुसार देवांगन,हेमन्त साहू,बोधन साहू,चिंताराम पटेल,संदीप राजपूत,आशीष उइके,पंकज सिन्हा,अंकित शर्मा,सुखनंदन तेता,लिकेश घृतलहरे,राहुल कुम्भकार,लष्मीकांत साहू,ज्योति सोनवानी,दीपिका भावसार,गीतिका साहू,दामिनी,हिमांशु कांगे सहित एनएसएस व एनसीसी के स्वयंसेवक व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU