Food secretary शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक संघ के अध्यक्ष ने खाद्य सचिव से किया मुलाकात

Food secretary

Food secretary  महानदी भवन नया मंत्रालय रायपुर में सौजन्य मुलाकात

Food secretary  चारामा। छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव सिन्हा ने शुक्रवार को खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा से महानदी भवन नया मंत्रालय रायपुर में सौजन्य मुलाकात किया ।

Food secretary  चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न भंडारण के विसंगतियों को दूर करने की मांग की है ,जानकारी देते हुए कहा कि माह नवंबर के भंडारण में एकमुश्त खाद्यान्न की कटौती किए जाने के निर्णय पर सरकार को पुनर्विचार करने की बात कही है ।

यह अति आवश्यकता है आवंटन के विरुद्ध भंडारण में व्याप्त विसंगतियों की जानकारी देते हुए कहा कि माह नवंबर की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के आवंटन में दुकान संचालकों विक्रेताओं के पास बैलेंस दर्शाते हुए पिछले 6 साल का जमा खाद्यान्न एक मुफ्त में जिला नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा कटौती करवाया गया है जबकि प्रत्येक माह शेष खाद्यान्नों की कटौती करके ही राशन दुकान विक्रेताओं को आवंटन किया जाता है उक्त खाद्यान्न कटौती के संबंध में खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा से भी अपनी बात को रखा जिस पर वर्मा जी ने असिस्टेंट डायरेक्टर से बात करने की बात कही जब असिस्टेंट डायरेक्टर से बात हमारा हुआ तो उन्होंने हमें अस्वस्थ किए कि किसी के राशन को कांटा नहीं जाएगा !

Food secretary  सभी दुकानों में भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है भौतिक सत्यापन के अनुसार आप लोगों को राशन सामग्री प्रदान की जाएगी जिस पर किसी को हताहत होने की आवश्यकता नहीं है उन्होंने यह हमें आश्वासन दिए हैं।

Food secretary बिलासपुर सांसदअरुण साव  से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर माननीय केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र व्यवहार किया गया है खाद्यान्न कटौती के इस निर्णय से प्रदेश के सभी राशन दुकान संचालक हताहत है विक्रेताओं में भारी असंतोष देखा जा रहा हैं !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU