युट्यूबर कन्हैया शर्मा व साथियों ने 70 गौवंशो को रेडियम बेल्ट लगाया

समाजसेवी मनोज जैन द्वारा निशुल्क प्रदत्त

दिलीप गुप्ता
सरायपाली।
नगर की सड़कों में आवारा घूम रहे मवेशियों व गौवंशो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे उनके गलों में रेडियम बेल्ट बांधे जाने का जिम्मा नगर के युवा युट्यूबर कन्हैया शर्मा व उसके साथियों द्वारा उठाया गया है । अभी तक लगभग 70 मवेशियों को रेडियम बेल्ट लगाया गया है । उक्त बेल्ट नगर के समाजसेवी व व्यवसायी मनोज जैन द्वारा निशुल्क 100 बेल्ट प्रदान किया गया है ।
इस संबंध युट्यूबर कन्हैया शर्मा ने बताया कि वह व उसके साथी आयुष शर्मा , विजय गहिर व देवेश दीप द्वारा लगातार सड़क में घूम रहे मवेशियों की सुरक्षा को देखते हुवे रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य किया जा रहा है । वही समाजसेवी व व्यवसायी मनोज जैन द्वारा 100 बेल्ट अपनी तरफ से निशुल्क गौवंशो की सेवा व सुरक्षा हेतु प्रदान किया गया है । अभी तक लगभग 70 मवेशियों को लगाया गया है । आगे भी यह पुनीत कार्य जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *