You are currently viewing congress युवकों के पैरों में पड़ गए छाले, सरकारी भर्ती पर लटके हैं ताले : प्रियंका
congress युवकों के पैरों में पड़ गए छाले, सरकारी भर्ती पर लटके हैं ताले : प्रियंका

congress युवकों के पैरों में पड़ गए छाले, सरकारी भर्ती पर लटके हैं ताले : प्रियंका

congress युवाओं की मेहनत और संघर्ष का कोई मोल नहीं

congress नयी दिल्ली . congress कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से सरकारी नौकरियों में भर्तियों की प्रक्रियाओं का सिलसिला धीरे-धीरे खत्म हुआ है और जिन युवाओं ने नौकरियों के लिए परीक्षाएं दी हैं उन परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं किये जा रहे हैं।

also read : Tax बढ़ी महंगाई और टैक्स की लूट से लोगों का घुट रहा है दम : राहुल

सुश्री वाड्रा ने कहा कि वर्ष 2018 में जो बच्चे एसएससी-जीडी परीक्षा की भर्ती में शामिल हुए वे सत्याग्रह कर रहे हैं और उनके पांव में छाले पड़ गए हैं लेकिन सरकार पसीज रही है और भर्तियों पर लगे ताले नहीं खुल रहे हैं।

उन्होंने कहा “एसएससी-जीडी 2018 भर्ती में नियुक्ति के लिए सत्याग्रह कर रहे युवाओं के पैरों में छाले पड़ चुके हैं लेकिन भाजपा राज में सरकारी भर्तियों पर ताले लग चुके हैं। नरेंद्र मोदी  क्या इन युवाओं की मेहनत और संघर्ष का कोई मोल नहीं है। इनकी बात सुनिए, नियुक्ति दीजिए।”

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए भाजपा सरकार का छलावा, एसएससी जीडी 2018 के अभ्यर्थियों को आज तक नहीं मिला नियुक्ति पत्र। वीडियो में नियुक्ति की मांग को लेकर सत्याग्रह कर रहे कई युवाओं के पांव में चलते-चलते छाले पड़ गए हैं और कई युवतियां बेहोश हो रही हैं।

also read : https://jandhara24.com/news/105788/cg-news-2-shops-sealed-on-illegal-manure-storage-and-unlicensed-fertilizer-sale-notice-issued-to-34-agriculture-center-operators/

Leave a Reply