Tax बढ़ी महंगाई और टैक्स की लूट से लोगों का घुट रहा है दम : राहुल

Tax

Tax लोगों के जीवन में लगातार पैदा हो रहा संकट

Tax नयी दिल्ली . Tax  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए शनिवार को कहा कि उनकी सरकार की नीतियों के करण देश में महंगाई और बेरोजगारी जैसी कई समस्याएं बढ़ रही हैं जिनके कारण लोगों के जीवन में लगातार संकट पैदा हो रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में एक तरफ पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं और दूसरी तरफ जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी के कारण दिक्कतें बढ़ रही हैं जबकि श्री मोदी लोगों को गुमराह करते हुए कर रहे हैं कि उनके जीवन की बाधाएं दूर की गई हैं।

also read : https://aajkijandhara.com/rape-killing-oppose-kendall-march/

Tax गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा- 133 करोड़ भारतीय हर बाधा से कह रहे हैं, दम है तो हमें रोको। भाजपा राज में, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 157 प्रतिशत बढ़ीं, रिकॉर्ड-तोड़ महंगा पेट्रोल, गब्बर टैक्स की लूट और बेरोज़गारी की सुनामी आयी।असल में जनता प्रधानमंत्री से कह रही है- आपकी बनायी इन बाधाओं ने दम निकाल दिया है, अब रुक जाओ।”

also read : https://jandhara24.com/news/105788/cg-news-2-shops-sealed-on-illegal-manure-storage-and-unlicensed-fertilizer-sale-notice-issued-to-34-agriculture-center-operators/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU