swoon : गाज की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत

swoon :गाज की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत
  1. swoon :गाज की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत

  2. swoon, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बीते शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई।

 

गोरखपुर/ उत्तर प्रदेश

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, ललितपुर और संभल जिलों में swoon आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बीते शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई।

Also read : https://jandhara24.com/news/105864/husband-wife-eating-cg-breaking-food-was-shot-on-the-head-by-miscreants-the-sensation-spread-in-the-area-due-to-the-death-of-bullets/

Also read  :https://jandhara24.com/news/105864/husband-wife-eating-cg-breaking-food-was-shot-on-the-head-by-miscreants-the-sensation-spread-in-the-area-due-to-the-death-of-bullets/

swoon बताया जा रहा है उत्तर प्रदेश शासन के राहत आयुक्‍त कार्यालय से बीते शनिवार की शाम जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। इस दिए गए बयान के मुताबिक,

बीते शनिवार को swoon आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गोरखपुर में दो, ललितपुर में दो और संभल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। केवल यही नहीं बल्कि इसके अलावा, ललितपुर में आठ व्यक्ति घायल हो गये हैं।

Also read : 10 July, week off : इस जिले के सरकारी स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को मिलती है सप्ताहिक छुट्टी, प्रशासन बेखबर

swoon सामने आने वाले बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं।swoon

swoon इसी के साथ घायलों का उपचार किया जा रहा है।

swoon सामने आने वाले बयान के अनुसार, जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने की घटना में फंसे या लापता लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने और सहायता के लिए राजस्व आयुक्त कार्यालय 24 घंटे राज्य स्तरीय आपातकालीन संचालन केंद्र चला रहा है

swoon और केंद्र के टोल फ्री नंबर 1070 पर किसी भी प्रकार की जानकारी या मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है।

swoonआपको पता हो जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गए।swoon

Also read  :Beauty tips- आप भी करते है नहाते वक्त करते हैं loofah का इस्तेमाल तो रखें ये सावधानियां

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU