10 July, week off : इस जिले के सरकारी स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को मिलती है सप्ताहिक छुट्टी, प्रशासन बेखबर

week off : इस जिले के सरकारी स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को मिलती है सप्ताहिक छुट्टी
  1. week off : इस जिले के सरकारी स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को मिलती है सप्ताहिक छुट्टी

  2. week off : देश के हर राज्यों में रविवार के दिन सप्ताहिक अवकाश के रुप में मनाया जाता है।

रांची: देश के हर राज्यों में रविवार week off  के रुप में मनाया जाता है।

Also read : https://jandhara24.com/news/105872/viral-video-you-will-be-stunned-to-see-so-much-crowd-gathered-in-the-midnight-sale-of-the-mall/

week off इस दिन देशभर के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, बैंक समेत ज्यादातर सरकारी संस्थान बंद रहते हैं। ये परंपरा ​सदियों से चली आ रही है। सभी लोग विश्राम करने के लिए इस दिन का हफ्तेभर इंतजार करते है।

लेकिन जब रविवार की जगह कोई और दिन week off हो तो क्या होगा?

week off : इस जिले के सरकारी स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को मिलती है सप्ताहिक छुट्टी
week off : इस जिले के सरकारी स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को मिलती है सप्ताहिक छुट्टी

ऐसा ही मामला झारखंड के जामताड़ा से सामने आया है। यहां रविवार की जगह week off अब शुक्रवार को छुट्टी दिया गया है।

झारखंड के लगभग एक सौ स्कूलों में अपनी मर्जी से साप्ताहिक छुट्टी बदल दी गयी है।

यानी अब रविवार की जगह जुम्मे के दिन छुट्टी रहेंगी। हालांकि यह छुट्टी सरकारी अवकाश नहीं होगी। वहीं प्रशासन की ओर से ऐसा कोई नियम लागू नहीं किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जामताड़ा में लगभग 70% से अधिक आबादी मुस्लिम समाज की है। 100 सरकारी स्कूल ऐसेे इलाके में हैं, जहां मुस्लिम आबादी बढ़ी है।

week off : इस जिले के सरकारी स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को मिलती है सप्ताहिक छुट्टी
week off : इस जिले के सरकारी स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को मिलती है सप्ताहिक छुट्टी

यहां अपनी मर्जी से week off रविवार को बदल कर अब शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी मनाने का ऐलान किया है।

वहीं यहां के स्कूल के दीवार पर लिख दिया गया है कि अब week off रविवार की जगह शुक्रवार को रहेंगी।

Also read : https://jandhara24.com/news/105864/husband-wife-eating-cg-breaking-food-was-shot-on-the-head-by-miscreants-the-sensation-spread-in-the-area-due-to-the-death-of-bullets/

आपको बता दें कि शुरुआत में केवल 2 से 3 स्कूलों में यह नियम लागू हुआ था। लेकिन अब यहां के सौ से ज्यादा स्कूलों में शुक्रवार week off लागू कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि कुछ मुस्लिम युवकों ने नियम बदलने का दवाब बनाया था। फिर बाद में यह मनमर्जी बढ़ते हुए 100 से ज्यादा स्कूलों तक पहुंच गई।

इन युवकों ने स्कूल मैनेजमेंट पर दबाव बनाया कि इलाके में 70 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी है और यहां के स्कूलों में मुस्लिम बच्चे भी अधिक हैं, इसलिए यहां रविवार को पढ़ाई होगी और शुक्रवार को छुट्टी रहेगी।

गौरतलब है कि झारखंड के जामताड़ा जिले में 1080 सरकारी स्कूल है। इनमें से करीब 100 स्कूलों की ये स्थिति है।

जिन स्कूलों में मुस्लिम बच्चों की संख्या ज्यादा है, वहीं ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है।

एक शिक्षक ने बताया कि स्कूल के पास के गांव के लोग लगातार स्कूल प्रबंधन पर दबाव बनाते हैं। उनके दबाब के सामने स्कूल प्रबंधन बेबस हो जा रहा है।

week off : इस जिले के सरकारी स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को मिलती है सप्ताहिक छुट्टी
week off : इस जिले के सरकारी स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को मिलती है सप्ताहिक छुट्टी

Also read : Rose Water गुलाबजल का ऐसे करे इस्तेमाल, चेहरा दिखेगी निखरी-निखरी

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU