
रायपुर।
ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाठा क्षेत्र में चाकू लेकर घूम रहे एक युवक को खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर सार्वजनिक स्थान पर लोगों को डराने-धमकाने का आरोप है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खमतराई थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर-02, रावाभाठा में एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर घूम रहा है और लोगों को आतंकित कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मन्नू सोनवानी (20 वर्ष), निवासी आरटीओ कार्यालय के पास, डेरापारा, रावाभाठा बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया है।
इस मामले में थाना खमतराई में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 30/26, धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।