रन फॉर स्वदेशी…दौड़े युवा-स्टूडेंट्स…बोले सांसद साहू-‘स्वदेशी के उपयोग से देश होगा मजबूत’

आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू थे। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को भी साकार करेगा।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे विदेशी वस्तुओं की जगह भारतीय उत्पादों को अपनाकर राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें।मैराथन के समापन पर विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।

आयोजन समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी विचारधारा के प्रति जागरूकता फैलाना और स्थानीय उत्पादों के प्रति गर्व की भावना विकसित करना है। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और देशभक्ति का माहौल बना रहा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *