दुर्ग। भिलाई के जामुल क्षेत्र में साधु का भेष धारण कर घर-घर भिक्षा मांग रहे एक युवक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया। पूछताछ के बाद युवक को जामुल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बजरंग दल की पूछताछ में युवक ने अपना नाम हवलदार और पिता का नाम मुस्तफा बताया तथा स्वयं को मुस्लिम समुदाय से बताया। इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस को आशंका है कि इस गतिविधि में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस संभावित साथियों की तलाश में जुट गई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। फिलहाल जामुल थाना क्षेत्र में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।