Yogasana championship : तीसरा जिला स्तरीय एक दिवसीय योगासन चैम्पियनशीप का आयोजन

Yogasana championship :

Yogasana championship :  तीसरा जिला स्तरीय एक दिवसीय योगासन चैम्पियनशीप का आयोजन

Yogasana championship :  चारामा ! वर्ल्ड योगासन भारत,छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन से सम्बद्ध काँकेर जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला काँकेर के तत्वावधान में तीसरा जिला स्तरीय एक दिवसीय योगासन चैम्पियनशीप का आयोजन एक सितंबर रविवार को ज्ञान रश्मि विद्या निकेतन विद्यालय चारामा में स्पर्धा का आयोजन किया गया।

इस स्पर्धा का भव्य शुभारंभ सावित्री मनोज मण्डावी विधायक विधानसभा क्षेत्र भानुप्रापपुर के मुख्य आतिथ्य में नरेन्द्र यादव,भुनेश्वर नागराज,मोहित नायक,सुभाष सोनकर,अनूप वर्मा,भगत राम बढ़ाई व संस्था के प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी साहू व संचालक भूपेंद्र साहू एवं काँकेर योगासन स्पोर्ट्स असोसिएशन के अध्यक्ष संजय वस्त्रकार व पूरी टीम, प्रतिभागियों,दर्शको की उपस्थिति में माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

स्वागत उद्बोधन में संजय वस्त्रकार के द्वारा योगासन को खेल का दर्जा प्राप्त होने से लेकर जिले की उपलब्धि को बताया व 2036 ओलंपिक में मेडल लाने के लिए समुचित तैयारी करने की प्रतिबद्धता की बात कही।अपने उद्बोधन में मुख्यातिथि श्रीमती मण्डावी ने स्पर्धा के शानदार आयोजन के लिए व जिले की छुपी हुई प्रतिभा को महत्वपूर्ण मंच देने के लिए एसोसिएशन को धन्यवाद दिया व प्रतिभागियों को लगातार अभ्यास करने की सीख दी,कार्यक्रम को नरेंद्र यादव ने भी संबोधित किया।

जिला काँकेर के सात विकासखंड से स्पर्धा मे कुल 111 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता तीन आयु समूह सब जूनियर वर्ग,जूनियर वर्ग सीनियर वर्ग बालक बालिकाओं में आयोजित किया गया।

इसमें परंपरागत,कलात्मक एकल कलात्मक युगल,रीदमेटिक युगल योगासन का प्रदर्शन किया गया। इस स्पर्धा के जज डोमेंद्र देवांगन,ओमप्रकाश चंद्रवंशी,विजय कुमार,प्रवीण कुमार साहू,आशीष जयसवाल,मोनिका साहू,अन्नपूर्णा साहू,लोचन लहरे,परमानंद पाल,शंकर दास नागवंशी, सविता मरकाम,प्रणव कीर्तनिया, राजेश कुर्रे, केशव लाल यदु आदि थे ।

समापन व पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि जौहर सिंह ठाकुर सेवानिर्वित प्रधानपाठक,स्वदेश शुक्ला व्याख्याता, भूपेंद्र साहू संचालक ज्ञान रश्मि विद्या निकेतन चारामा,नारायण पंजवानी व्यापारी, ईश्वरी सिन्हा थे सेवानिवृत्त प्रधान पाठक जौहर सिंह ठाकुर ने योगासन प्रतियोगिता को पहली बार देखने व समझने हेतु एसोसिएशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब योगासन सिर्फ शारिरिक व मानसिक लाभ तक सीमित नही रह गया अब यह खेल में शामिल होने से कैरीअर बनाने के लिए उपयुक्त खेल है।

सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए शेष प्रतिभागियों को सांत्वना प्रदान करते हुए कहा कि आप निरंतर अभ्यास कीजिये सफलता एक दिन अवश्य कदम चूमेगी।स्पर्धा के सब जूनियर बालिका वर्ग परंपरागत योगासन में प्रथम तानिया मरकाम,द्वितीय कल्पना व तृतीय युक्ति देवांगन,कलात्मक एकल में रंजीत कोमरा प्रथम सुप्रिया द्वितीय,तृतीय तानिया मरकाम,कलात्मक युगल में बबली और प्रीति प्रथम,नेहा व नूपुर द्वितीय,लवली व अंतरा तृतीय,रिदमेटिक युगल में प्रथम राधिका व समिति द्वितीय लालिमा व खुशी,तृतीय निशा व गजोना जूनियर वर्ग बालिका परंपरागत में अंजना आँचला प्रथम,दुर्गावती दुग्गा द्वितीय,देविका जाड़े तृतीय कलात्मक एकल में अंजना आँचला, द्वितीय बेबी जैन,

तृतीय समिला उइके,कलात्मक यूगल में दुर्गावती दुग्गा विनित ध्रुव, द्वितीय फलित राजेन्द्री,रीदमेटिक यूगल में प्रथम फलीता राजेन्द्री,द्वितीय प्राची विनीता,तृतीय प्रतिमा मोनिकाप,सीनियर वर्ग परंपरागत महिला में प्रथम नामेश्वरी नरेटी द्वितीय चुकेश्वरी नाग,तृतीय मयंका दर्रो कलात्मक एकल में प्रथम नामेश्वरी नरेटी द्वितीय चुकेश्वरी नाग,तृतीय मयंका दर्रो रही।बालक वर्ग सब जूनियर परंपरागत योगासन में प्रथम रोहन मंडल,द्वितीय प्रतीक मंडल,तृतीय तुषार मंडल,कलात्मक एकल में प्रथम मनन साहू,द्वितीय भौमिक राज़ लहरे,तृतीय अश्वन कुमार पुडो,कलात्मक यूगल में अंशु व रोहन,

द्वितीय तुषार रंजीत,जूनियर वर्ग परंपरागत में प्रथम हालेश्वर नरेटी,द्वितीय नवीन कुमार जाड़े, तृतीय विकास नरेटी,कलात्मक एकल में प्रथम हालेश्वर नरेटी,द्वितीय महेंद्र कुमार उइके,तृतीय हेमराज बघेल,कलात्मक युगल में प्रथम साहिल व गुलशन,सीनियर वर्ग परंपरागत में प्रथम दिव्यांश बाजपेई,द्वितीय किशन साहू तृतीय हर्षवर्धन साहू,कलात्मक एकल में दिव्यांश बाजपेयी,द्वितीय लालेश्वर नरेटी,तृतीय हर्षवर्धन रहे।सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र,विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।सभी ऑफिशल्स को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लक्ष्मण सिन्हा,लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा,धर्मेंद्र साहू,बोधन साहू, सरला सिन्हा,टीकम सिन्हा,प्रेम प्रकाश साहू,विजय राय,हरिश्चंद्र देहारी,रूचि गजेंद्र, पूजा सतपथी,

Kawardha collector : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाना हम सब की जिम्मेदारी- जनमेजय महोबे

 

Yogasana championship : हिना पाल,समिला लहरे, एसोसिएशन के सचिव कुश साहू, उपाध्यक्ष मोहन सेनापति,कुंदनकुमार साहू, कुमार साहू,नरसिंह तेता ईश्वर साहू भूमिका महत्वपूर्ण रहा।कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न से व समस्त सहयोगियों को प्रशस्ति प्रमाणपत्र व मोमेन्टो से सम्मानित किया गया।अल्पाहार में अंकुरित अनाज व दोपहर 2 बजे से खिचड़ी की पर्याप्त ब्यवस्था रही।कांकेर योगासना स्पोर्टस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहन सेनापति ने प्रतियोगिता सफल बनाने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने हेतु खिलाड़ियो ,प्रशिक्षको ,जजेस ,अतिथियो प्रतियोगिता स्पान्सरो ,न्यूज मीडिया अन्य सभी को शुभकामनाए एवं बधाईयां देकर आभार ज्ञापन कर समापन किए, कार्यक्रम का सफल संचालन विजय रॉय जी के द्वारा किया गया।