:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव को
कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के पर छत्तीसगढ़ झेरिया यादव
समाज द्वारा एक प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन
आगामी 7 सितम्बर 2025 को दशहरा मैदान, रिसाली भिलाई में किया गया है।

छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार यादव द्वारा अपील करते हुवे कहा गया कि यह कार्यक्रम केवल एक सम्मान समारोह नहीं है, बल्कि समाज की सामूहिक शक्ति, एकता और पहचान का प्रतीक बनेगा।
छत्तीसगढ़ में झेरिया यादव समाज राज्य का सबसे बड़ा और संगठित तथा सशक्त समाज है, और इस अवसर पर पूरे प्रदेश से समाजजनों की उपस्थिति इतिहास रचेगी।आयोजन समिति ने बताया कि इस समारोह को विशेष बनाने के लिए समाज की सांस्कृतिक धरोहर राउत नाचा तथा लोकगीतों की प्रस्तुतियाँ भी होंगी।
पारंपरिक नृत्य और गीतों से यह आयोजन समाज की जड़ों और परंपरा को जीवंत करेगा। समिति का मानना है कि यह अवसर नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का भी एक अहम माध्यम बनेगा।

समाज के वरिष्ठजन, महिला मंडल, युवा विंग और बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उम्मीद है कि यह कार्यक्रम सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक ऐतिहासिक पड़ाव सिद्ध होगा।
छत्तीसगढ़ के सभी जिला के यादव समाज समाज में मंत्री के अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। यादव समाज के सभी वर्ग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करेंगे।

समाज के प्रत्येक गांव, नगर, तहसील, शहर, परिक्षेत्र और जिला से अधिक से अधिक संख्या में समाजबंधुओं को शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है ।