You are currently viewing WTC : भारत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये तैयारियां शुरू कीं
WTC : भारत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये तैयारियां शुरू कीं

WTC : भारत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये तैयारियां शुरू कीं

WTC भारत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये तैयारियां शुरू की

WTC लंदन !   इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीमों के अभियान की समाप्ति के बाद लंदन पहुंच चुके भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिये तैयारियां शुरू कर दी हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “भारतीय टीम की नयी प्रशिक्षण किट का अनावरण करते हुए। साथ ही, डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियां भी शुरू हुईं।”


उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने स्पोर्ट्सवियर ब्रांड एडिडास के साथ पांच साल का अनुबंध किया है जिसके तहत भारतीय टीम की जर्सी एवं किट बदल गयी है।


आईपीएल का सफर खत्म होने के बाद कोचिंग स्टाफ के साथ-साथ विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट लंदन रवाना हो चुके हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी तस्वीरों में मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे के साथ शार्दुल और उमेश नज़र आये।


भारत को सात जून से यहां द ओवल मैदान पर होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। भारत ने लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनायी है, जबकि पिछली बार उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Breaking news : जान हथेली पर रखकर शोषण और अन्याय के खिलाफ बेटियां सड़कों पर बैठी हैं, कोई सुध नहीं ले रहा : विनेश फोगाट


डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय खिलाड़ी : रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

Leave a Reply