National child health program : चिरायु योजना के तहत मोतियाबिंद से ग्रसित दो बहनों का हुआ निःशुल्क ईलाज

National child health program :

National child health program चिरायु योजना के तहत मोतियाबिंद से ग्रसित दो बहनों का हुआ निःशुल्क ईलाज

National child health program बेमेतरा !   जिला बेमेतरा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) अतंर्गत श्रवण बधित बच्चों श्रवण यंत्र एवं जन्मजात मोतियाबिंद से ग्रसित बच्चों को ऑपरेशन पश्चात चश्मा वितरित किया गया। कलेक्टर  पदुम सिंह एल्मा के मार्गदर्शन में चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य टीम के द्वारा किया जा रहा है।

चिरायु योजना के माध्यम से चिकित्सकीय दल के द्वारा स्कूल में श्रवण बाधित बच्चों का स्क्रीनिंग कर पहचान किया गया, जिन्हें जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के माध्यम से श्रवण यंत्र वितरीत किया गया।

साथ ही जन्मजात मोतियाबिंद से ग्रसित बच्चों को ऑपरेशन के पश्चात् चश्मा वितरण किया गया। ग्राम गांगपुर, छिरहा की दो बहने रूचि एवं हेमलता खांडे अब देख सकती है। चिरायु दल के चिकित्सक डॉ. दिलीप चंद्रवंशी एवं डॉ. प्रीति ठाकुर के द्वारा स्क्रीनिंग के पश्चात् मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज रायपुर में कराया गया एवं ऑपरेशन पश्चात् उन्हें चश्मा वितरित किया गया।

डॉ जी.एल.टंडन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा परिवार जनों को श्रवण यंत्र के रखरखाव एवं उपयोग की जानकारी दी गई। ग्राम उमरिया से प्रिया साहू, पड़कीडीह से एकता निषाद, झाल से भानूप्रताप, भैंसा से कंचन वर्मा, मोहतरा से कल्पना पटेल को श्रवण यंत्र वितरीत किया गया।

WTC : भारत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये तैयारियां शुरू कीं

वितरण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे ने चिरायु कार्यक्रम के माध्यम बच्चों का निःशुल्क ईलाज के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जिला सलाहकार शोभिका गजपाल, चिरायु टीम से डॉ. ऋषभ शर्मा, डॉ. ज्योति वर्मा, उपस्थित थे। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समय-समय पर विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क चिरायु कैंप का आयोजन किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU