Worship of the primal force : पुरी के जगन्नाथ मंदिर के रूप में सजा हाईटेक काॅलोनी का दुर्गा माता का पंडाल

Worship of the primal force :

दुर्जन सिंह

Worship of the primal force :  शारदीय नवरात्र की धूम, भक्तो के बीच आकर्षण का केन्द्र

Worship of the primal force :  बचेली– आदिशक्ति की अराधना का पर्व शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो चुकी है। अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरू हुए पर्व के दूसरे दिन माॅ के दूसरा स्वरूप माॅ ब्रम्हचारिणी की विधि-विधान पूर्वक पूजा हुई। बचेली के नगर सभी जगहो पर माता की पूजा हो रही। जगह-जगह पर पंडाल लगाकर माॅ की पूजा की जा रही है।

बचेली के हाईटेक काॅलोनी में दुर्गा माता के पंडाल को विश्व प्रसिद्व ओडिशा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के रूप देकर सजाया गया है। यह भव्य संुदर पंडाल बचेली नगर के भक्तो के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। माॅ दुर्गा की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की गई। प्रतिदिन पूजा पाठ, आरती, आराधना के साथ भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।

Related News

पिछले कई वर्षो से सार्वजनिक श्री श्री नवदुर्गा पूजा समिति यहाॅ नवरात्रि का आयेाजन कर रही है एवं हर साल पंडाल को भव्य व आकर्षक रूप दिया जाता है। इससे पहले ब्रदीनाथ, केदरनाथ, कोलकाता का मंदिर अन्य रूप दिया जा चुका है।

समिति के अध्यक्ष एस. सजीश, सचिव राजेश मंडल, कोषाध्यक्ष हेमंत रजक, तारकेश्वर वर्मा, राजीव सिंह, रमेश साहु, भास्कर देवांगन, केके मिश्रा, लक्ष्मण एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्य पूजा मंे अपना योगदान दे रहे है।

इस पूजा कमेटी के संरक्षक परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु, सहसंरक्षक टी. रामैयया, डीपी सेट्ठी, महेश एस नायर, केपी बंसेाड, जागेश्वर प्रसाद, शंकरराव, आशीष यादव, देवाशीष पाॅल़ है।

Pathalgaon : सीडी ज्वेलर्स द्वारा आयोजित लकी ड्रॉ कार्यक्रम हुआ संपन्न, मुख्यअतिथि के रूप में विधायक गोमती साय रही मौजूद

Worship of the primal force :  5 से 10 अक्टूबर तक विभिन्न प्रतियोगिताए जैसे चित्रकला, निबंध, नृत्य, फैंसी ड्ेस, म्यूजिकल चेयर एवं गरबा, डांडिया प्रतियेागिता का आयेाजन होगा जिसमे विजेताओ को मंदिर समिति के द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। 9 अक्टूबर को भिलाई के आकेस्ट्ा एवं 11 अक्टूबर नवमी को महाभंडारा का आयेाजन हेागा।

Related News