विश्व आदिवासी दिवस: पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई रैली


कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य रैली से हुई, जिसमें ढोल-नगाड़ों की गूंज, पारंपरिक वेशभूषा और आदिवासी संस्कृति की झलक ने माहौल को जीवंत कर दिया। रैली में बड़ी संख्या में आदिवासी भाई-बहनों ने भाग लिया और अपनी संस्कृति एवं परंपराओं का अद्भुत प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर बी.एस. राउते , नागेश , अकबर राम कोर्राम , रामनाथ सिदार , नरोत्तम सिदार , नंदिता सिंह, सुभाष गोड , प्रशांत मांझी , विश्वनाथ , गोपाल बरीहा , मोहन सिंह , पद्मलोचन सिदार , दिलीप नेताम , उत्तरी जांगड़े , विनोद भारद्वाज , रोहित निराला , रवि यादव , पूर्व कलेक्टर चौहान एवं अन्य आदिवासी समाज के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *