World record वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले फेमस पान सेंटर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

World record

World record  गरियाबंद जिले में भेंट-मुलाकात

World record  गरियाबंद। बुधवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल गरियाबंद जिले में भेंट-मुलाकात कर रहे थे। सीएम ने यहाँ के लोगों को करोड़ों की सौगात देने के बाद वे ‘फेमस पान सेंटर’ पहुंचे। जहाँ सीएम बघेल को देखकर दुकानदार जीवन लाल देवांगन बहुत खुश हुए । मंगलवार को दुकानदार जीवन लाल ने मुख्यमंत्री को अपने पान दूकान पर आने का न्योता दिया था।

World record  सीएम बघेल ने पान का लुत्फ उठाया और जीवन लाल व उनके परिवार के साथ आत्मीय बातचीत की। इसके बाद सीएम ने कहा कि मुझे पुराने दिन याद आ गए, जब यहां आकर मैं आपके यहां पान खाता था। जीवन लाल देवांगन 500 डिजाइन के पान बनाकर लोगों को खिलाते हैं। उनकी इस विशिष्ट शैली के कारण वे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी नवाजे गए हैं। इसमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड जैसे कई अवार्ड शामिल हैं। जीवन लाल को इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे कई टीवी शो में भी बुलाया गया है।

World record इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार सुबह गरियाबंद में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे दिन जिलेवासियों को कुल 219 करोड़ 47 लाख 25 हजार रुपए के 447 विकास कार्यों की सौगात दी। जिनमें 25 करोड़ 30 लाख 38 हजार रुपए के 141 कार्यों का लोकार्पण और 194 करोड़ 16 लाख 87 हजार रुपए के 306 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। 6 सितंबर को राजिम विधानसभा में मुख्यमंत्री ने 68 करोड़ 59 लाख 93 हजार रुपए लागत के 203 विकास कार्यों की सौगात दी थी। जबकि बुधवार को उन्होंने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में कुल 150 करोड़ 87 लाख 32 हजार रुपए लागत के 244 विकास कार्यों की सौगात दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU